28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::::: शिक्षक व विद्यार्थियों ने सफाई अभियान चलाया

1 गुम 3 में सड़क की सफाई करते शिक्षक व विद्यार्थी गुमला. स्वच्छ भारत अभियान के तहत शनिवार को संत स्टीफन स्कूल गुमला के शिक्षक व विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया. अभियान स्कूल परिसर से शुरू होकर थाना चौक तक चला. शिक्षक व विद्यार्थियों ने सड़क की सफाई कर कचरों को एक […]

1 गुम 3 में सड़क की सफाई करते शिक्षक व विद्यार्थी गुमला. स्वच्छ भारत अभियान के तहत शनिवार को संत स्टीफन स्कूल गुमला के शिक्षक व विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया. अभियान स्कूल परिसर से शुरू होकर थाना चौक तक चला. शिक्षक व विद्यार्थियों ने सड़क की सफाई कर कचरों को एक स्थान पर जमा कर जला रहे थे. प्राचार्या सुमिता चटर्जी ने बताया कि स्वच्छता के बिना स्वच्छ जीवन की कामना नहीं की जा सकती है. हमारा शरीर और हमारे आसपास का वातावरण साफ रहेगा, तो जीवन बेहतर ढंग से जी सकते हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दूरदर्शिता का परिचय देते हुए स्वच्छता अभियान शुरू किये हैं. अभियान में शिक्षक आनंद धनवार, बरनाबस खलखो, भावना कुमारी, पापिया सिन्हा, फिलोसिता बाड़ा, शशिधर प्रधान, सुमन रानी, पूनम लकड़ा, प्रवीण सिन्हा सहित विद्यालय के सभी विद्यार्थी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें