Advertisement
तीन की हत्या
गुमला : गुमला थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों की हत्या कर दी गयी. पहली घटना भंडरिया गांव के पास घटी. यहां घाघरा प्रखंड के खंभिया अंबाटोली गांव निवासी करमा झोरा (40) व कंदरू झोरा (45) की हत्या कर दी गयी. दोनों चचेरे भाई थे. अपराधियों ने दोनों को मार कर शव […]
गुमला : गुमला थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों की हत्या कर दी गयी. पहली घटना भंडरिया गांव के पास घटी. यहां घाघरा प्रखंड के खंभिया अंबाटोली गांव निवासी करमा झोरा (40) व कंदरू झोरा (45) की हत्या कर दी गयी.
दोनों चचेरे भाई थे. अपराधियों ने दोनों को मार कर शव भंडरिया पुल के नीचे फेंक दिया था. रिश्तेदार नंदकेश्वर झोरा ने बताया कि दोनों मछली मार कर बाजार में बेचते थे. बुधवार को दोनों मछली बेचने लांजी बाजार गये थे. इसके बाद नहीं लौटे. आशंका जतायी जा रही है कि घर लौटने के क्रम में अनबन होने के बाद अपराधियों ने दोनों को मार दिया.
साइकिल भी पुल के नीचे से मिली है. दूसरी घटना झारगांव व संवरिया गांव के बीच घटी है. यहां अपराधियों ने झरगांव के किसान सहदेव (35) की पत्थर से कूच कर व टांगी से मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक का साला सतीश अहीर ने बताया कि सहदेव मंगलवार को संवरिया गांव करमा पर्व मनाने गया था. इसके बाद से नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद गुरुवार शाम उसका शव खेत में झाड़ियों के बीच से मिला. हत्या का कारण शराब को लेकर हुई लड़ाई बतायी जा रही है. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.
दोनों मामलों में परिजनों ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया है. पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल ऐसा लगता है कि आपसी विवाद में हत्याएं की गयी हैं.
एके शर्मा थानेदार, गुमला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement