गुमला. विद्या भारती के तत्वावधान में आयोजित 16 से 19 अक्तूबर तक आयोजित 27वां प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 46 स्पर्धाएं संपन्न हुई. जिसमें तरुण वर्ग बालिका में सिवान, हाई जंप में सिवान, जेवलीन में प्रथम पूनम कुमारी डकरा, सीसी तीन किमी में बाघमारा, सीसी पांच किमी में बोकारो के धर्मेंद्र कुमार, जेवलीन में विकास कुमार द्विवेदी, किशोर वर्ग बालकों के ट्रिपल जंप में कतरास के अभिषेक कुमार, डीसकस में रतनपुर के संजय मुर्मू सफल रहे. बाल वर्ग बालिका लंबी कूद में घाटशीला की अर्पणा व 200 मीटर दौड़ में बाघमारा की स्वाति पांडेय सफल रही. वहीं बाल वर्ग बालक 100 मीटर में धनबाद, शॉटपुट में मुसाबनी व हाई जंप में सिंदरी, 400 मीटर में धनबाद, गुमला के कृष्णा साहू व पॉल बोल्ट में द्वितीय स्थान पाया. वहीं जेवलीन में मनोज कुमार साहू ने कामयाबी प्राप्त की. तीन हजार मीटर दौड़ में गुमला के राधा तिग्गा ने चौदह मिनट दो सेकेंड में दूरी तय कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. कुंदरिया, बरगंडा, लम्काना, सिलफारी, गुमला, हजारीबाग, भूलीनगर,मधुपुर, पोरैयाहाट, वीजूपारा, देवनगर सहित सभी विद्यालय ने किसी न किसी प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया. निर्णायक मंडली में संदीप चतरा, योधन सिंह, बहादूर भगत, गिरवर मुंडम, वेदप्रकाश, राकेश, धर्मेंद्र, कमल, बेनुरानी, अनुराधा कुमारी, सतीश कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी. प्रतियोगिता को सफल बनाने में पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष संजीव मलानी, अंगद विनायक, अमित कुमार, अमृता पांडेय, मीनाक्षी दिव्या, सोनाली पांडेय, अंकिता जूही, प्रभाष दास, हिमांशु केसरी सहित विद्यालय की भैया-बहनों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
BREAKING NEWS
बालिका में सीवान व घाटशीला की अर्पणा ने लहराया परचम
गुमला. विद्या भारती के तत्वावधान में आयोजित 16 से 19 अक्तूबर तक आयोजित 27वां प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 46 स्पर्धाएं संपन्न हुई. जिसमें तरुण वर्ग बालिका में सिवान, हाई जंप में सिवान, जेवलीन में प्रथम पूनम कुमारी डकरा, सीसी तीन किमी में बाघमारा, सीसी पांच किमी में बोकारो के धर्मेंद्र कुमार, जेवलीन में विकास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement