जमगई पकड़ीटोली गांव में इंदिरा आवास के निर्माण में भारी गड़बड़झाला.बिना घर बनाये पंचायत सेवक से मिलकर लाभुक पैसा डकारे.एसडीओ की जांच में मिली गड़गड़ी. कहा : कार्रवाई होगी.प्रतिनिधि, चैनपुर(गुमला)चैनपुर प्रखंड के जमगई पकड़ीटोली गांव में इंदिरा आवास योजना के तहत बननेवाले घर में भारी गड़बड़ी हुई है. कई लाभुक पंचायत सेवक से मिलीभगत कर दूसरे व्यक्ति के घर को दिखा कर पैसा निकाल लिए हैं. परंतु अभी तक नया घर नहीं बनाये हैं. वहीं कुछ लोगों ने पैसा लेने के बाद भी आधा-अधूरा घर बना कर छोड़े हुए हैं. मामले का खुलासा तब हुआ, जब चैनपुर अनुमंडल की एसडीओ सीमा कुमारी उदयपुरी ने गांव जाकर जांच की. वह गांव के ही कुछ लोगों की शिकायत पर जांच करने पहुंचे थे. एसडीओ कई घरों की जांच की. जहां गड़गड़ी मिली है. गांव की मुनिया बीबी घर बनाने के लिए 24 हजार रुपये एडवांस ले ली है. पर अभी तक घर नहीं बनायी है. जूही बीबी ने भी 24 हजार रुपये की निकासी की है. पर इंदिरा आवास के नाम पर एक ईंट का भी काम नहीं हुआ. असुर रौतिया मिट्टी से घर बना रहा है. परंतु छत एसबेस्टस का लगवा रहे हैं. जबकि अभी इंदिरा आवास के तहत पक्का मकान बनाना है. गांव की नीरा देवी पैसा लेने के बाद भी घर नहीं बनायी है. पर एसडीओ जब पहुंची तो उन्होंने दूसरे व्यक्ति के घर को दिखा कर अपना घर बताने लगी. जिस की चोरी गांव की ही लोगों ने पकड़ा और एसडीओ को बताया. लक्ष्मी लोरिया दस साल पहले पैसा लिया. पर मात्र 300 ईंट की जोड़ाई किया है. शंकर साहू ने घर नहीं बनाया है. जांच के बाद एसडीओ ने कहा कि यहां सरकारी पैसे का दुरुपयोग हो रहा है. जिस मकसद से लाभुकों को पैसा दिया गया है. उस पैसे का गलत उपयोग हो रहा है. इसकी रिपोर्ट जिले के वरीय अधिकारियों को दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
लीड ::7::: इंदिरा आवास में खेल : दूसरे के घर को अपना घर बताया
जमगई पकड़ीटोली गांव में इंदिरा आवास के निर्माण में भारी गड़बड़झाला.बिना घर बनाये पंचायत सेवक से मिलकर लाभुक पैसा डकारे.एसडीओ की जांच में मिली गड़गड़ी. कहा : कार्रवाई होगी.प्रतिनिधि, चैनपुर(गुमला)चैनपुर प्रखंड के जमगई पकड़ीटोली गांव में इंदिरा आवास योजना के तहत बननेवाले घर में भारी गड़बड़ी हुई है. कई लाभुक पंचायत सेवक से मिलीभगत कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement