घाघरा : पीएम नरेंद्र मोदी के तीन माह का कार्यकाल देश को स्वर्णिम काल की ओर ले जा रहा है. मेक इन इंडिया के लिए पीएम कार्य कर रहे हैं. विदेशों में मोदी के प्रति आकर्षण बढ़ा है. दुनिया मोदी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है. यह बातें भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने सोमवार को घाघरा प्रखंड में आहूत विशुनपुर विधान सभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कही.
रघुवर दास ने कहा कि गंठबंधन की राजनीति से जनता ऊब चुकी है. भाजपा कार्यकर्ता अपनी शक्ति को पहचानें. उनमें काफी क्षमता है. नरेंद्र मोदी के मिशन 272 प्लस के लिए कार्यकर्ताओं ने एक फूल के रूप में सुदर्शन भगत को भेजा है. उसी तरह राज्य को सवांरने के लिए झारखंड में बहुमत की सरकार बनानी है. बहुमत की सरकार बनने से पांच साल में झारखंड विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा होगा. कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क स्थापित करें और मोदी जी की उपलब्धियां बताते हुए भाजपा की पूर्ण बहुमतवाली सरकार बनाने के लिए प्रेरित करें. झारखंड सरकार भ्रष्टाचार प्रुफ हो गयी है. तीन मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगे हैं.
इसके बावजूद सरकार चल रही है. सरकार पर लोगों का जीवन स्तर उठाने का कोई प्लानिंग नहीं है. प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा शर्मा ने कहा कि विशुनपुर विस विजयी होना हमारा लक्ष्य होना चाहिए. प्रत्याशी कौन होगा, इसकी चिंता न करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बूथ स्तर पर कार्य करें. केंद्र व राज्य में एक ही दल की सरकार होने से ही समन्वय के साथ कार्य हो और झारखंड में विकास की गति पकड़ेगी. तन मन लगा कर कार्यकर्ता विजय का संकल्प लें.
मौके पर पूर्व विधायक दिनेश उरांव, रमेश उरांव, भिखारी भगत, पुनई उरांव, भूपन साहू, सविंद्र सिंह, जाकिर खान सहित कई वक्ताओं ने संबोधित कर 72 प्लस के मिशन को पार करने के लिए कार्य करने की अपील की. इससे पूर्व भाजपा का झंडा लहराया गया. मुख्य अतिथि ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष राम साहू, मंच का संचालन शैलेश सिंह व धन्यवाद ज्ञापन गोपाल गोप ने किया.