13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 तक स्पष्टीकरण देने का निर्देश

आयोग ने सिसई सीओ को चेताया गुमला. झारखंड राज्य सूचना आयोग रांची के अवर सचिव ने सिसई अंचल के सीओ जोसेफ कंडुलना को चेतावनी देते हुए 25 अगस्त तक आयोग के समक्ष उपस्थित होकर लिखित स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है. अगर सीओ तय समय तक स्पष्टीकरण नहीं देते हैं, तो उनके खिलाफ आयोग एक […]

आयोग ने सिसई सीओ को चेताया गुमला. झारखंड राज्य सूचना आयोग रांची के अवर सचिव ने सिसई अंचल के सीओ जोसेफ कंडुलना को चेतावनी देते हुए 25 अगस्त तक आयोग के समक्ष उपस्थित होकर लिखित स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है. अगर सीओ तय समय तक स्पष्टीकरण नहीं देते हैं, तो उनके खिलाफ आयोग एक पक्षीय कार्रवाई करेगा. इस संबंध में आयोग ने सीओ को एक पत्र भी प्रेषित किया है. जिसमें सिसई के मो. सनाउल्लाह अंसारी ने सीओ से सूचना मांगी थी. जिन्होंने सूचना उपलब्ध नहीं कराया, जिसके बाद आयोग गंभीर हुआ है. आयोग ने सीओ से कहा है कि सनाउल्लाह ने आपसे तीन अक्तूबर 2013 को सूचना मांगी थी. लेकिन आपने सूचना नहीं दिया. इसके बाद सनाउल्लाह ने इसकी लिखित शिकायत राज्य सूचना आयोग से किया है. समय पर सीओ द्वारा सूचना उपलब्ध नहीं कराना एक गंभीर बात है. इसलिए सीओ के खिलाफ आवश्यक आदेश पारित किया जा सकता है. यहां बता दें कि सनाउल्लाह ने जमीन से संबंधी सूचनाओं की मांग की थी. जिसकी जानकारी अभी तक सीओ ने अपीलकर्ता को उपलब्ध नहीं करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें