29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1536 स्कूलों में लटका ताला

गुमला : शिक्षक प्रकाश टोप्पो व उनकी शिक्षिका बहन सरोज टोप्पो की हत्या के खिलाफ सोमवार को भी गुमला जिले में उबाल रहा. सभी 12 प्रखंडों में शिक्षकों ने बैठक की. जुलूस निकाल कर बीआरसी में धरना-प्रदर्शन किया. शिक्षा विभाग के कामकाज को ठप कराया. शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से जिले के 1536 […]

गुमला : शिक्षक प्रकाश टोप्पो व उनकी शिक्षिका बहन सरोज टोप्पो की हत्या के खिलाफ सोमवार को भी गुमला जिले में उबाल रहा. सभी 12 प्रखंडों में शिक्षकों ने बैठक की. जुलूस निकाल कर बीआरसी में धरना-प्रदर्शन किया. शिक्षा विभाग के कामकाज को ठप कराया.

शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से जिले के 1536 स्कूलों में ताला लटक गया है. इसमें प्राथमिक विद्यालय 1012 व मध्य विद्यालय 524 है. वहीं शिक्षकों ने डीएसइ व सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय को भी बंद करा दिया. जिले के सभी 12 प्रखंडों में बीआरसी नहीं खुला. सर्वशिक्षा अभियान में काम करने वाले अधिकारी व कर्मचारी भी शिक्षकों के आंदोलन के साथ हैं.

पारा शिक्षक संघ भी अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले गये हैं. इधर शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से बच्‍चों की पढ़ाई ठप हो गयी है. वहीं प्रशासन शिक्षकों के हड़ताल को खत्म कराने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहा है. जबकि शिक्षकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

अधिकारियों से शिक्षकों ने नहीं की वार्ता : कचहरी परिसर में बैठे शिक्षकों से वार्ता के लिए एसडीओ आंजनेयुलु दोड्डे व सीओ अलका कुमारी पहुंची थी. लेकिन शिक्षकों ने किसी भी प्रकार के वार्ता करने से इंकार कर दिया.

शिक्षक आज विरोध जुलूस निकालेंग : पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष अर्जुन साय व सचिव नीलांबर साहू ने कहा है कि दोनों शिक्षकों की हत्या के खिलाफ 12 अगस्त को गुमला में विरोध प्रदर्शन व जुलूस निकाला जायेगा. दिन के दस बजे हड़ताली वृक्ष से जुलूस शुरू होगा. इसमें जिले के सभी प्रखंडों से पारा शिक्षकों को बुलाया गया है. जिससे सभी लोग अपनी चट्टानी एकता का परिचय दे सके.

मांग पूरी होने तक आंदोलन रहेगा : शिक्षक :शिक्षक संघ के अध्यक्ष कृपाशंकर पांडेय, निरंजन शर्मा, रामचंद्र खेरवार, मंगलेश्वर उरांव ने कहा है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है. हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

शिक्षक अपना काम पूरी ईमानदारी से करते हैं. लेकिन इसका फल क्या मिल रहा है. आये दिन धमकी मिल रही है. यहां तक कि जान भी गंवानी पड़ रही है. अब जब तक सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलती है, हम स्कूल नहीं जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें