गुमला : केंद्रीय विद्यालय दीपाटोली में आयोजित 9वीं लघु खेल प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय गुमला के 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया. सभी खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर केंद्रीय विद्यालय गुमला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
इसमें 50 मीटर दौड़ में कृतिका खलखो प्रथम व द्वितीय अस्विंत कार्तिक, 100 मीटर दौड़ में प्रथम अलीजा परवीन, द्वितीय विक्की उरांव, 50 मीटर स्पीकिंग रेस में द्वितीय सपना मिंज सहित अन्य प्रतिस्पर्धाओं में भी बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया.
विद्यालय की प्राचार्या नीलिमा कुल्लू व खेल शिक्षक जेके सिंह के मार्गदर्शन पर मंगलवार को प्रार्थना सभा में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर नवीन कुमार, विवेक, पूनम बाई, ग्रेस एक्का, चिन्मय परीध, पंकज कुमार, मोरेसा साहू, सैमद अमीनुद्दीन, विपिन, शिवेंद्र सहित विद्यार्थी मौजूद थे.