गुमला : जिले के भरनो प्रखंड के करंज थाना स्थित करौंदाजोर बंकाटोली गांव से पुलिस ने रविवार की रात नौ बजे पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है.
इनमें अंबवा रौनाटोली का राजकुमार महतो, बंकाटोली करौंदाजोर का अनिल साहू व अंबेरा चापाटोली गांव का कृष्णा लोहरा है. इन उग्रवादियों के पास से 12 बोर का एक कार्रबाईन, दो देशी कट्टा, 10 गोली, पीएलएफआई का दो परचा व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि करंज थाना की पुलिस गश्ती में थी. तभी गुप्त सूचना मिली कि कुछ उग्रवादी करौंदाजोर के पास जुटे हुए हैं.
ये लोग किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में है. इस सूचना के बाद दारोगा सूरज कुमार यादव, महेश कुशवाहा, एएसआइ सगीर आलम, हवलदार हरिहर दास, आरक्षी अविनाश तिड़ू, शैलेंद्र कुमार व विनोद मुंडा करौंदाजोर पहुंचे. पुलिस को देखकर उग्रवादी भागने लगे. जवानों ने उग्रवादियों को खदेड़कर पकड़ा.