सिसई(गुमला) : सिसई विधानसभा सीट के लिए चुनाव सात दिसंबर को है. जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है, चुनावी सरगर्मी तेज हो रही है. सिसई विस सीट से 10 उम्मीदवार हैं.
Advertisement
युवा वोटरों ने कहा : विकास व रोजगार देने वाला विधायक हो
सिसई(गुमला) : सिसई विधानसभा सीट के लिए चुनाव सात दिसंबर को है. जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है, चुनावी सरगर्मी तेज हो रही है. सिसई विस सीट से 10 उम्मीदवार हैं. कुछ युवा मतदाताओ ने सिसई का विधायक कैसा हो, पर अपनी प्रतिक्रिया प्रकट की है. युवा वोटर सुभाष साहू ने कहा कि […]
कुछ युवा मतदाताओ ने सिसई का विधायक कैसा हो, पर अपनी प्रतिक्रिया प्रकट की है. युवा वोटर सुभाष साहू ने कहा कि देश के विकास के लिए रोजगार जरूरी है. विधायक पढ़ा-लिखा हो. मिलनसार हो. क्षेत्र व गांव के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए. शुभम कुमार ने कहा कि विधायक शिक्षा, स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने वाला होना चाहिए. सरकारी स्कूलों में बुनियादी शिक्षा के लिए पहल करे. हर गांव में स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित हो. विजय कच्छप ने कहा कि शिक्षा के साथ कौशल विकास जरूरी है. गांव में रोजगार की व्यवस्था करने वाला विधायक रहने से पलायन रूकेगा.
नीरज कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र का विधायक घोषणा करने वाला नहीं, विकास करने वाला हो. जनता के सुख दुख में हमेशा साथ रहने वाला हो. स्थानीय निवासी हो. निर्मल महतो ने कहा कि यह ग्रामीण क्षेत्र है. गांव के किसान खेतीबारी पर निर्भर रहते हैं. क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था पर जोर देने वाला विधायक हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement