13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::::::::::: टेंपो चालक की हत्या, दो घंटे एनएच जाम

अपराधियों ने भाड़े में टेंपो बुक किया थासुनसान जगह में टेंपो चालक को गोली मार दीखलासी अमित सोनी ने भाग कर अपनी जान बचायी रात को घर पहुंच कर घटना की दी जानकारी4 गुम 8 में मृतक के परिजनप्रतिनिधि, गुमलासदर थाना के करमटोली मोहल्ले के टेंपो चालक केवल साहू (32) की रविवार की रात को […]

अपराधियों ने भाड़े में टेंपो बुक किया थासुनसान जगह में टेंपो चालक को गोली मार दीखलासी अमित सोनी ने भाग कर अपनी जान बचायी रात को घर पहुंच कर घटना की दी जानकारी4 गुम 8 में मृतक के परिजनप्रतिनिधि, गुमलासदर थाना के करमटोली मोहल्ले के टेंपो चालक केवल साहू (32) की रविवार की रात को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. खलासी अमित सोनी (10 वर्ष) को भी अपराधी मारना चाह रहे थे. वह किसी प्रकार वहां से भाग निकला. चालक को गोली मारने के बाद अपराधी टेंपो को अपने साथ ले गये. इधर अमित देर रात को घर पहुंच कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस धोधरा पुल से शव को बरामद कर लिया. सोमवार की सुबह जैसे ही घटना की जानकारी टेंपो चालकों व परिजनों को हुई. सुबह नौ बजे सभी लोग सड़क पर उतर आये. पटेल चौक के समीप एनएच 78 दो घंटे जाम कर दिया. जिससे रांची व छत्तीसगढ़ राज्य का मार्ग अवरुद्ध हो गया. जाम की सूचना पर इंस्पेक्टर रामस्वरूप चौधरी, थाना प्रभारी अनिल शर्मा, सीओ अलका कुमारी, पुअनि बीके राय पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया. सीओ ने मृतक की पत्नी ममता देवी को पांच हजार रुपये मुआवजा दिया.अपराधी हत्या करने के बाद टेंपो ले गयेघटना के चश्मदीद अमित सोनी ने बताया कि रविवार की शाम छह बजे केवल साहू ने उसे बताया कि 300 रुपये में एक व्यक्ति ने टेंपो बुक किया. दो लोगों को लेकर धोधरा गांव की ओर जाना है. पटेल चौक से दो व्यक्ति टेंपो में बैठे. जैसे ही हवाई अड्डा के नीचे धोधरा पुल के पास पहुंचे. एक व्यक्ति ने शौच करने की बात कह कर टेंपो रुकवाया. केवल ने टेंेपो रोक दिया. तभी एक व्यक्ति पिस्तौल निकाला और पीछे से गोली मार दी. इसके बाद टेंपो लेकर वहां से भाग गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें