लुदाम विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन2 गुम 5 में प्रबंधन समिति के चयनित पदाधिकारी व सदस्यप्रतिनिधि, गुमलाराजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लुदाम कोठाटोली में शनिवार को ग्राशिस किरण देवी की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष कौशल्या देवी, उपाध्यक्ष चंद्रमोहन गोप, संयोजक अमृत मेटे, शिक्षक सदस्य चौठा खडि़या, बाल संसद प्रधानमंत्री रीना कुमारी, स्थानीय प्राधिकार सदस्य रोपा खडि़या को बनाया गया. वहीं सुमित्रा देवी, निर्मला देवी, जानकी देवी, बालेश्वरी देवी, घुरनी देवी, जोगिया खडि़या, जयमंगल खडि़या, महावीर खडि़या, चैतु खडि़या, रामदयाल बड़ाइक को सदस्य बनाया गया. चयन प्रक्रिया के बाद पर्यवेक्षक राजस्व कर्मचारी रामदास महतो ने चयनित सदस्यों को बधाई दी और एसएमएस गठन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चयनित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ ग्रहण समारोह नौ अगस्त को विद्यालय परिसर में होगा. इस अवसर पर ग्राशिस अध्यक्ष बंधनु खडि़या, शशिभूषण प्रसाद, निर्मला देवी, जीतू खडि़या, नारायण बड़ाइक, माधु खडि़या, रोपनी देवी, फगी देवी, प्रभुदयाल उरांव, सुशीला देवी, मंगरी देवी, घुरन पहान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ओके ::4::: अध्यक्ष कौशल्या व प्रधानमंत्री रीना बनीं
लुदाम विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन2 गुम 5 में प्रबंधन समिति के चयनित पदाधिकारी व सदस्यप्रतिनिधि, गुमलाराजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लुदाम कोठाटोली में शनिवार को ग्राशिस किरण देवी की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष कौशल्या देवी, उपाध्यक्ष चंद्रमोहन गोप, संयोजक अमृत मेटे, शिक्षक सदस्य चौठा खडि़या, बाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement