दुर्जय पासवान
गुमला : झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत पालकोट प्रखंड के बंगरू मोड़ के समीप मजदूरों से भरी पिकअप वैन के अनियंत्रित होकर पलटने से 16 मजदूर घायल हो गये. घटना गुरुवार सुबह 10 बजे की है. सभी मजदूर गुमला प्रखंड के धोधरा गांव के रहने वाले हैं. ये लोग बसिया प्रखंड के कोनवीर गांव में भवन ढलाई का काम करने जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें : जेल में बंद खनन पदाधिकारी निरंजन प्रसाद के जमशेदपुर आवास पर एसीबी का छापा
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को गुमला सदर अस्पताल भेजा गया. यहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर पालकोट पुलिस घटनास्थल पहुंची और पिकअप वैन को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें : जेनेटिक रोगों से निजात दिलायेगी जांच और जागरूकता, रांची में बोले अर्जुन मुंडा
जानकारी के अनुसार, उपरोक्त सभी घायल धोधरा गांव से पिकअप वैन में सवार होकर बसिया के कोनवीर गांव मकान की छत की ढलाई करने जा रहे थे. इसी क्रम में तेज रफ्तार में जा रही पिकअप वैन बंगरू मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर पलट गयी. वैन के पलटते ही मजदूरों में चीख-पुकार मच गयी. स्थानीय लोगों ने तत्काल सभी को अस्पताल पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें : रांची : सरकारी आमदनी का 77% वेतन, पेंशन व सूद पर खर्च
घायलों के नाम : धोधरा गांव निवासी सुकरा उरांव (40), कांदी देवी (40), अंजली कुमारी (18), रजनी उरांव (20), महेंद्र उरांव (45), करमी देवी (38), सप्तमी कुमारी (18), फुलो देवी (40), लक्ष्मी कुमारी (20), चंद्रमुनी कुमारी (25), सरस्वती टोप्पो (22), बिरसमुनी उरांव (40), हीरा उरांव (40), मनीषा कुमारी (20), सुमित्रा टोप्पो (22) व बंगरू निवासी मुकेश खड़िया (28).