दुर्जय पासवान, गुमला
छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साहू के जीप को मंत्री बस ने टक्कर मार दी. जीप के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गये. इस हादसे में अरुण की जान बाल-बाल बच गयी. क्योंकि जिस प्रकार का हादसा था. टक्कर के बाद गाड़ी पलटती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
घटना मंगलवार को दोपहर में रांची व सिमडेगा मार्ग पर बसिया प्रखंड के देवी गुड़ी चौक के समीप घटी है. अरुण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष तिलेश्वर साहू के बेटे हैं. इस घटना के बाद करीब एक घंटे तक झारखंड व उड़ीसा राज्य का मार्ग बाधित हो गया था. थाना प्रभारी राधेश्याम राम घटना स्थल पहुंचकर जाम हटवाया. साथ ही बस को जब्त कर लिया है.
बस में जितने भी यात्री थे. उन्हें दूसरे वाहन से भेजा गया. बताया जा रहा है कि अरुण रांची से अपने पैतृक निवासी बसिया प्रखंड के कदमडीह गांव जा रहे थे. तभी बसिया देवी गुड़ी चौक में तीखे मोड़ के पास मंत्री बस ने सामने से टक्कर मार दी.