हेडलाइन…शव बरामद, बड़ा भाई गिरफ्तार प्रतिनिधि, जारी (गुमला).अलबर्ट एक्का जारी थाना के सरंगाडीह गांव के वरगिश कुजूर ने गुरुवार को अपने छोटे भाई ललित कुजूर की कथित तौर पर हत्या कर दी. ललित ने अपनी भाभी को गुलेल से मार कर घायल कर दिया था. आक्रोश में वरगिश ने ललित की जम कर पिटाई कर दी. वह बचने के लिए भाग रहा था. कुआं में गिर कर उसकी मौत हो गयी. शुक्रवार की सुबह को पुलिस ने आरोपी वरगिश को गिरफ्तार कर लिया है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला अस्पताल भेज दिया गया है. ललित अर्द्ध विक्षिप्त है. वह अक्सर गुलेल में तीर चढ़ा कर किसी को मारता रहता था. गुरुवार को उसने अपनी ही भाभी गब्रियला को गुलेल में तीर चढ़ा कर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. इस बात की जानकारी जब गब्रियला के पति वरगिश को हुई, तो उसने ललित को पकड़ लिया और डंडे से पीटने लगा. जिससे वह अधमरा हो गया. जान बचाने के लिए वह भागने लगा. वरगिश ने पीछा किया, तो भागने के क्रम में ललित कुआं में जा गिरा. इससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मुखिया भालेन उरांव ने शुक्रवार को जारी थाना प्रभारी सत्यम कुमार को दी. इसके बाद पुलिस गांव गयी और कुआं से शव निकाला.
BREAKING NEWS
भाभी को गुलेल से घायल किया, बड़े भाई ने पीटा, दौड़ाया तो कुएं में गिरा, मरा
हेडलाइन…शव बरामद, बड़ा भाई गिरफ्तार प्रतिनिधि, जारी (गुमला).अलबर्ट एक्का जारी थाना के सरंगाडीह गांव के वरगिश कुजूर ने गुरुवार को अपने छोटे भाई ललित कुजूर की कथित तौर पर हत्या कर दी. ललित ने अपनी भाभी को गुलेल से मार कर घायल कर दिया था. आक्रोश में वरगिश ने ललित की जम कर पिटाई कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement