घाघरा : मछली विक्रेता गुमला निवासी साजिद खान उर्फ छोटू से अपराधियों ने हथियार के बल पर 20 हजार रुपये व मोबाइल लूट लिये. बताया गया कि साजिद घाघरा के साप्ताहिक हाट में मछली बेचने का कार्य करता है.
सोमवार को भी वह हाट में मछली बेच रहा था. इसी बीच तीन लोग हथियार लेकर आये और साजिद उर्फ छोटू की कनपटी पर हथियार सटा कर 20 हजार रुपये व एक मोबाइल फोन लूट कर चलते बने. पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है. इस कारण समाचार लिखे जाने तक साजिद ने थाने में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है.