दुर्जय पासवान
गुमला : झारखंड के गुमला शहर से पांच किमी दूर टैसेरा मोड़ नेशनल हाइवे-43 पर दिनदहाड़े आदिवासी राजमिस्त्री माघी उरांव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे की है.
जानकारी के अनुसार माघी साइकिल में सवार होकर अपने गांव बरवाटोली से गुमला आ रहा था. तभी बीच सड़क पर अज्ञात अपराधियों ने उसे रोका और गोली मार दी. घटना स्थल पर ही माघी की मौत हो गयी. आधे घण्टे तक शव सड़क पर पड़ा रहा और सड़क से गुजरने वाले लोग देखते हुए पार हो रहे थे.
घटना की सूचना पर परिजन व गांव वाले पहुंचे और सड़क जाम कर दी. खबर लिखे जाने तक सिमडेगा व गुमला मार्ग 10 बजे से जाम है. पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी है. इस घटना से इलाके में सनसनी है. अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या कर पुलिस को खुली चुनौती दी है.
सड़क जाम करने वाले लोग हत्यारों को पकड़ने व मुआवजा की मांग कर रहे हैं.