जिले भर के शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु
गुमला : हर हर महादेव..के जयकारे से जिला गूंज उठा. सावन माह के द्वितीय सोमवारी के अवसर पर विभिन्न शिवालयों में भोले बाबा की आराधना की गयी. भक्तों ने पूरे श्रद्धाभाव से भगवान शिव के दरबार पहुंच जलाभिषेक किये. सुबह से शाम तक शिवभक्त मंदिरों में जल चढ़ाते देखे गये. सुबह को नहाने धोने के बाद सर्वप्रथम शिवभक्त बेलपत्र, फूल व जल लेकर मंदिर पहुंचे. कई स्थानों पर मेला का आयोजन किया गया.
डुमरी प्रखंड के बाबा टांगीनाथ धाम, घाघरा के देवाकी बाबाधाम मंदिर, पालकोट के पंपापुर, देवगांव, गुमला के आंजन, बुढ़वा महादेव मंदिर, बसिया के बाघमुंडा, रायडीह के वासुदेव कोना, कामडारा के आमटोली, बनटोली, सिसई के नागफेनी, जारी के रुद्रपुर शिवमंदिर में विशेष पूजा-अर्चना हुई.
टांगीनाथ धाम में भक्तों ने की पूजा : डुमरी. प्राचीन टांगीनाथ धाम में हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के दरबार में जल चढ़ाये और पूजा-अर्चना की. यहां झारखंड के अलावा छत्तीसगढ़ राज्य के श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.