11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गुटों में मारपीट, दोनों पक्षों ने कराया केस दर्ज

बसिया : बसिया थाना क्षेत्र के किंदिरकेला गांव में बुधवार को दो गुटों में मारपीट हुई है. इन दोनों गुटों ने बसिया थाना में केस दर्ज कराया है. कसीमा बीबी ने आरोप लगाया है कि सुबह जब मैं घर पर अकेली थी, तभी शेख आफताब, शेख साजन, शेख मुंतियाज, शेख असीम, शेख अजलम, शेख सादो, […]

बसिया : बसिया थाना क्षेत्र के किंदिरकेला गांव में बुधवार को दो गुटों में मारपीट हुई है. इन दोनों गुटों ने बसिया थाना में केस दर्ज कराया है. कसीमा बीबी ने आरोप लगाया है कि सुबह जब मैं घर पर अकेली थी, तभी शेख आफताब, शेख साजन, शेख मुंतियाज, शेख असीम, शेख अजलम, शेख सादो, शेख सल्लू, शेख शैफी, शेख मकबूल आदि मेरे घर आये और लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया.

वहीं शेख साजन ने मेरी इज्जत लूटने की कोशिश की. जब हल्ला सुन पड़ोसी नेसार खान, अफसर खान, मुन्नू खान मुझे बचाने आये, तो उन पर भी हमला किया गया. दूसरे गुट के शेख मुंतियाज ने आरोप लगाया है कि मेरा छोटा भाई शेख साजन कुम्हारी बाजार के लिए निकला था. इसी क्रम में घात लगा कर बैठे नेसार खान, सोनू खान, अंसार खान गाली गलौज कर शेख साजन की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया.
उनके हाथों में हथियार देख कर मेरा भाई गाड़ी नहीं रोका, तो पीछे से अंसार खान, नेसार खान व सोनू खान ने दौड़ा कर पकड़ा और साजन के ऊपर जानलेवा हमला किया. लेकिन मेरा भाई उन लोगों की चंगुल से बच कर किसी तरह भाग कर घर पहुंचा. वह घटना की जानकारी दे रहा था, तभी उपरोक्त लोग हथियार के साथ आ धमके और मारपीट करने लगे, जिससे मेरा छोटा भाई शेख आफताब बुरी तरह घायल हो गया. साथ ही उपरोक्त लोगों ने गोदरेज में रखे 7500 रुपये व सोने की कान की बाली को लेते गये.
शेख मुंतियाज ने बताया कि हमला करने में नेसार खान, पियर खान, सोनू खान, साजिद खान, शमशाद खान, निजामउद्दीन खान, अंसार खान,जहांगीर खान, अफसर खान, सका खान, मुकेजुल खान, कमरू खान के अलावा 25 लोग शामिल थे. साथ ही उनलोगों ने धमकी देते हुए कहा कि केस मुकदमा हुआ, तो पूरे परिवार को वालों की हत्या कर देंगे. इस संबंध में थानेदार बिरसा बाड़ा ने बताया कि आपसी विवाद के कारण मारपीट की घटना हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें