गुमला : घाघरा थाना के इटकिरी गांव में अपने छोटे भाई के साथ नाजायज संबंध को लेकर पत्नी की हत्या करने का आरोपी रामभरोस लोहरा ने घाघरा थाना में सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने बुधवार को उसे गुमला कोर्ट में प्रस्तुत किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार रामभरोस ने अपनी पत्नी चिंता देवी पर छोटे भाई दिलीप लोहरा के साथ नाजायज संबंध का आरोप लगाया था. इस मसले को लेकर मंगलवार को इटकिरी गांव में पंचायत भी हुई थी.
इसमें देवर व भाभी से पूछताछ किया गया. दिलीप ने स्वीकार किया कि उसकी भाभी के साथ नाजायज संबंध है. दिलीप की बात सुनते ही रामभरोस भरी पंचायत में दिलीप के छाती पर दांत काट दिया. यह देख पंचायत में बैठे सभी लोग भाग गये. इसके बाद रामभरोस अपनी पत्नी को घर ले गया और टांगी से काट कर हत्या कर दी और वह भाग गया.