गुमला : ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट परीक्षा 2014 में गुमला की रूही रैना ने सफलता हासिल की है. रूही को ऑल इंडिया रैकिंग में 7797वां रैंक प्राप्त हुआ है. वहीं झारखंड स्टेट रैकिंग में 152वां एवं कैटेगरी रैकिंग में 53वां रैंक प्राप्त की है. 10वीं की शिक्षा नोट्रेडेम स्कूल बरटोली गुमला और इंटर की शिक्षा एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय गुमला से प्राप्त करने के बाद रूही ने ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट परीक्षा में सफलता हासिल की है.
रूही कहती है कि सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत और परिश्रम करने की जरूरत है. उसने माता-पिता, भाई-बहन और गुरुजनों की प्रेरणा से सफलता हासिल की है. उसके पिता सुरेंद्र भगत कुशवाहा केंद्रीय सूचना पदाधिकारी के रूप में रांची में कार्यरत है. वहीं बड़ी बहन जुही रैना बी टेक इंजिनीयर है. रूही की सफलता पर परिजनों और गुरुजनों ने बधाई दी है.