गुमला : द्वितीय किस्त की राशि नहीं मिलने से आक्रोशित वार्ड नंबर आठ के मलिन बस्ती आवास योजना के लाभुकों ने मंगलवार को नपं कार्यालय में जम कर हंगामा किया. राशि की मांग को लेकर दर्जनों लाभुक मंगलवार को नपं कार्यालय पहुंचे.
जहां कार्यालय के कई कर्मियों के साथ लाभुकों की कहा-सुनी हो गयी. इस दौरान एक कर्मी ने लाभुकों का जमा आवेदन को फाड़ने की धमकी दी. इस पर गुस्साये लाभुकों ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. लाभुकों का कहना है कि नपं उपाध्यक्ष मोसर्रत प्रवीण बिना वजह के परेशान कर रही है. योजना के तहत आवास बनाने के लिए प्रथम किस्त की राशि मिली, तो पुराने घर को तोड़ दिये और काम शुरू किये. घर निर्माण का पहले चरण का काम संपन्न होने के साथ प्रथम किस्त का पैसा खत्म हो गया. इसके बाद द्वितीय किस्त की राशि के लिए वार्ड पार्षद को आवेदन दिये. वार्ड पार्षद ने उक्त आवेदनों को नपं उपाध्यक्ष को दिया. लेकिन उपाध्यक्ष ने बिना कारण बताये सभी आवेदनों को रद्द कर दिया.