13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावर हाउस का घेराव

गुमला : आजसू जिलाध्यक्ष सुनील कुल्लू व जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में वृंदा महुआटोली, बाकीर व ज्योति नगर गुमला के ग्रामीणों ने बुधवार को गुमला पावर हाउस का घेराव किया. ग्रामीणों ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व बाकीर व वृंदा महुआटोली में 10 केवी का ट्रांसफारमर जला पड़ा है. कई […]

गुमला : आजसू जिलाध्यक्ष सुनील कुल्लू व जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में वृंदा महुआटोली, बाकीर व ज्योति नगर गुमला के ग्रामीणों ने बुधवार को गुमला पावर हाउस का घेराव किया.

ग्रामीणों ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व बाकीर व वृंदा महुआटोली में 10 केवी का ट्रांसफारमर जला पड़ा है. कई बार विद्युत विभाग गुमला को लिखित आवेदन देने के बाद भी ट्रांसफारमर नहीं बदला गया.

वहीं बाकीर व वृंदा महुआटोली के बच्चों को पढ़ाई लिखाई बिजली नहीं रहने पर बाधित हो रही है. घेराव का नेतृत्व कर रहे आजसू जिलाध्यक्ष सुनील कुल्लू ने इन तीनों समस्याओं के समाधान के लिए अधीक्षण अभियंता उमाकांत सिंह ने मुलाकात की और ग्रामीणों की समस्याओं से रू ब रू कराया.अधीक्षण अभियंता उमाकांत सिंह ने आश्वस्त किया कि बाकीर व वृंदा महुआटोली में जला ट्रांसफारमर एक सप्ताह के भीतर बदल दिया जायेगा.

साथ ही पालकोट रोड स्थित ज्योति नगर गुमला में विद्युतीकरण के लिए विद्युत अभियंता गुमला को ज्योति नगर गुमला में शीघ्र विद्युतीकरण कराने का निर्देश दिया. अधीक्षण अभियंता के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने पावर हाउस घेराव समाप्त किया. इस मौके पर सुधा देवी, सुक्रो देवी, गंदोरी देवी, पूर्णिमा देवी, चारो देवी, हीरा देवी, बिरसमती देवी, मंगरी देवी, पोको देवी,भागो देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें