गुमला : प्रखंड क्षेत्र के चांदगो व पकनी गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को बैठक की. बैठक में बताया गया कि विगत दिनों चांदगो से पकनी तक पुलिया एवं गार्डवाल निर्माण कार्य का ढलाई किया गया. लेकिन कुछ शरारती लोगों ने पुलिया का सेंटरिंग का तोड़ दिया है. जिससे पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
ग्रामीणों ने गांव के ही कुछ लोगों पर सेंटरिंग तोड़ने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि उन लोगों ने 40 हजार रुपये की मांग की थी. जिसे 10 हजार रुपये दिया गया था. बाकी के 30 हजार नहीं मिलने के कारण वे लोग काम में बाधा पहुंचा रहे हैं. बैठक में महानंद मुंडा, जितेंद्र मुंडा, गोवर्धन महतो, शंकर गोप, तारकेश्वर सिंह, कलेश्वर कोरवा, सतानंद गोप, मनसू मुंडा, सुरेश उरांव, महावीर उरांव, धरमु खड़िया सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.