21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : बसिया में शहीद विजय सोरेंग की प्रतिमा का अनावरण

बसिया (गुमला) : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए हवलदार विजय सोरेंग की स्मृति में उनके पैतृक गांव फरसामा (बसिया) में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सीआरपीएफ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव और सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक संजय लाठकर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. उच्च विद्यालय कुम्हारी के […]

बसिया (गुमला) : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए हवलदार विजय सोरेंग की स्मृति में उनके पैतृक गांव फरसामा (बसिया) में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सीआरपीएफ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव और सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक संजय लाठकर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे.

उच्च विद्यालय कुम्हारी के प्रांगण में अमर शहीद हवलदार विजय सोरेंग की प्रतिमा का अनावरण कर समारोह शुरू किया गया. साथ ही पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया गया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव ने कहा कि झारखंड से देश की सेवा में शहादत देने की गौरवशाली परंपरा रही है. इससे पूर्व भी झारखंड के 54 लोग शहादत दे चुके हैं. शहादत की इस गौरवशाली परंपरा में उच्च विद्यालय कुम्हारी का अपना अलग स्थान है.

शहीद विजय सोरेंग इस विद्यालय के दूसरे छात्र हैं, जिन्होंने देश की खातिर अपनी जान दे दी. शहीद विजय सोरेंग की याद में उच्च विद्यालय कुम्हारी में पुस्तकालय का भी अनावरण किया गया. डॉ दिनेश उरांव ने शहीद की जीवन वृत्त के साथ-साथ देश में फैले नक्सलवाद व आतंकवाद से लोगों को अवगत कराया और युवाओं से देशभक्ति की राह पर चलने का आह्वान किया. अमर शहीद की यादों को उनके परिजनों के बीच जीवंत रखने के उद्देश्य से एक पट्टिका उनके माता-पिता को प्रदानकी गयी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें