13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम उम्र में शादी के लिए दबाव बनायें, तो सूचना दें : सीएम

समारोह : अलबर्ट एक्का स्टेडियम में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल सीएम सुकन्या योजना का शुभारंभ 48 करोड़ 34 लाख 12,128 रुपये की योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन 78 करोड़ 96 लाख 40 हजार 552 रुपये की योजनाओं का भी शिलान्यास गुमला : गुमला के परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में समारोह आयोजित कर दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल सीएम सुकन्या […]

समारोह : अलबर्ट एक्का स्टेडियम में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल सीएम सुकन्या योजना का शुभारंभ

48 करोड़ 34 लाख 12,128 रुपये की योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन
78 करोड़ 96 लाख 40 हजार 552 रुपये की योजनाओं का भी शिलान्यास
गुमला : गुमला के परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में समारोह आयोजित कर दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल सीएम सुकन्या योजना का शुभारंभ किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास थे. मौके पर सुकन्या योजना के 5623 बच्चियों के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया. इन सभी लाभुकों के खाते में करोड़ 96 लाख रुपये से अधिक की राशि जमा की गयी है.
सीएम ने 10 बच्चियों को प्रमाण-पत्र देकर सभी बच्चियों को हौसला बढ़ाया. साथ ही उन्हें पहले पढ़ाई फिर शादी करने की नसीहत दी. समारोह में सीएम ने कहा है कि मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का उद्देश्य बेटियों का संपूर्ण सशक्तीकरण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पानीपत से आह्वान किया था कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में लिंगानुपात में कमी हो रही है. इसे देखते हुए प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान सारे देश के समक्ष रखा.
झारखंड के परिप्रेक्ष्य में हम देखें, तो लिंगानुपात में ज्यादा अंतर नहीं है. झारखंड में आदिवासी समाज का लिंग अनुपात अच्छा है, लेकिन शहरों में रहने वाले कई लोग अल्ट्रासाउंड से पता लगा लेते हैं कि बेटा होगा या बेटी. इसके बाद बच्चे का चयन करते हैं. जिस कारण बच्चियों की संख्या कम हो रही है. भ्रूण हत्या पर रोक लगे, इसीलिए सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को स्पष्ट आदेश दिया है कि जो अस्पताल या डॉक्टर इस घिनौने कार्य में लिप्त हैं, उनका लाइसेंस रद्द करें और ऐसे डॉक्टर को जेल भेजें. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्त्री सृष्टि की शक्ति है और इस शक्ति को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से ही हमारी सरकार ने 24 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का शुभारंभ चाईबासा से किया था.
उन्होंने कहा कि राज्य अमीर है, परंतु यहां के लोग गरीब हैं. हमें इस गरीबी को समाप्त करना है और गरीबी से लड़ने का साधन शिक्षा है. शिक्षा से ही राज्य की गरीबी को समाप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं है. इसे भी हमें ध्यान में रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कन्यादान पुण्य का काम है, लेकिन बिना विद्या दान के कन्यादान का पुण्य प्राप्त नहीं होता.
इसलिए विद्या दान के बाद ही कन्यादान करें. प्रधानमंत्री के कार्यकाल में जितनी भी योजनाएं बनी, वह गरीब, किसान, मजदूर, विद्यार्थियों, महिलाओं को ध्यान में रखते हुए बनी है, जिसमें समाज के हर वर्ग व समुदाय को लाभ हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर कम उम्र में शादी के लिए दबाव कोई बनाता है, 181 में सूचना दें. मैं अनुरोध करता हूं कि कम उम्र में बच्चों की शादी न करें. हमारे बच्चों को पढ़ने दें. खेलने दें और पढ़ाई पूरी करने के बाद ही शादी की जाये. इसकी चिंता हर माता-पिता को करनी चाहिए, क्योंकि पहले पढ़ाई फिर विदाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करनी है और यह सिर्फ खेती से ही होगा. बिशुनपुर में 25 हेक्टेयर में जैविक खेती का शुभारंभ किया गया. जैविक खेती की दुनिया में काफी मांग है.
झारखंड के किसान, गुमला के किसान भाई-बहनों से अपील है कि जैविक खेती को अपनायें. हमारी सरकार ने हाल में ही 100 किसानों के दल को इजरायल भेजा, जिसमें 24 महिला किसान थी. उन्होंने कहा कि चुनाव आ रहा है. भ्रष्ट व सत्ता के लोलुप्त नेता सक्रिय हो गये हैं. झारखंड की जनता भ्रष्ट नेताओं से सावधान रहे. कांग्रेस ने 55 साल देश में शासन किया, लेकिन इन 55 सालों में कोई बदलाव नहीं लाया, बल्कि जनता को लूट कर ये लोग अपनी झोली भरते रहे.
लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार साल में राज्य व देश की दशा व दिशा में सुधार लाया है. पहले गरीबों के पास 100 रुपया में 15 रुपया पहुंचता था, लेकिन मोदी सरकार में 100 में 100 रुपया गरीबों तक पहुंच रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि संताल परगना में जन चौपाल के दौरान किसी ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन के तहत 600 रुपये की राशि बहुत कम है. हमने इसे ध्यान में रखते हुए. इस बजट में 600 से बढ़ा कर 1000 रुपये कर दिया. विधवा बहनों का भी सरकार ने पूरा ध्यान रखा है. इनकी पेंशन भी 1000 रुपये कर दी गयी है. दिव्यांगों को भी 1000 रुपये उसके खाते में दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें