15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला में बोले कांग्रेस के डॉ अजय कुमार – विपक्ष एकजुट है, भाजपा का होगा सफाया

दुर्जय पासवान, गुमला झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यसमिति की बैठक शनिवार को गुमला के नगर भवन में हुई. बैठक में गुमला सहित लोहरदगा, सिमडेगा व खूंटी जिला के कांग्रेसी शामिल हुए. मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ने कहा कि महागंठबंधन में होगा चुनाव. भाजपा का सफाया तय है. भाजपा के […]

दुर्जय पासवान, गुमला

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यसमिति की बैठक शनिवार को गुमला के नगर भवन में हुई. बैठक में गुमला सहित लोहरदगा, सिमडेगा व खूंटी जिला के कांग्रेसी शामिल हुए. मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ने कहा कि महागंठबंधन में होगा चुनाव. भाजपा का सफाया तय है. भाजपा के शासनकाल में समाज का हर तबका परेशान है. महंगाई दिनों-दिन बढ़ रही है. चहुंओर भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार हावी है. बिना पैसे के कहीं काम नहीं हो रहा. भाजपा और आरएसएस ने जनता को गुमराह कर अपनी सरकार बनायी है. परंतु अब ऐसा ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है.

उन्‍होंने कहा कि समस्त विपक्षी पार्टियां भाजपा को सरकार से हटाने के लिए एकजुट हो रही है. भाजपा को सरकार से हटाकर राज्य व देश में सुशासन और भयमुक्त माहौल स्थापित करने के लिए इस बार महागंठबंधन होगा. डॉक्टर अजय ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही आदिवासियों और मूलवासियों के लिए काम और उनके हक व अधिकार के लिए आवाज बुलंद करता रहा है.

उन्‍होंने कहा कि झारखंड राज्य में आसन्न लोस व विस चुनाव में भाजपा की हार और यूपीए की जीत तय है. डॉक्टर अजय ने कहा कि गुमला, सिमडेगा व लोहरदगा जिला कांग्रेस का गढ़ रहा है. कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. बैठक को पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, एसी कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष संजय पासवान, प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुमार गौरव, सचिव उज्ज्वल केशरी, पूर्व विधायक नियेल तिर्की, थियोदोर किड़ो, बैरागी उरांव, कालीचरण मुंडा, भारत सरकार के पूर्व महालेखाकार बेंजामिन लकड़ा, गुमला जिला अध्यक्ष रोशन बरवा, पूर्व उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ कांग्रेस रमेश कुमार चीनी ने भी संबोधित किया.

कांग्रेस में सबको बराकर का मौका मिलता है : रमा खलखो

जोनल कॉर्डिनेटर रमा खलखो ने कहा कि कांग्रेस समाज के प्रत्येक तबके के लोगों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. इस पार्टी के पंचायत स्तर से लेकर केंद्र स्तर तक के कार्यकर्ता सभी बराबर हैं. पार्टी में सबों को बराबर का मौका मिलता है. चूंकि कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी के रीढ़ होते हैं. इसलिए हमारे कार्यकर्ता भी हमारी पार्टी के रीढ़ हैं. राज्य में चुनाव धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है. अब पार्टी को पहले सभी ज्यादा मजबूत करने का वक्त आ गया है.

कांग्रेस पार्टी के नीति-सिद्धांतों से जनता को अवगत करायें : शिवकुमार

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता शिवकुमार भगत ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में जनता और देश के अंदर के हालात कैसे हैं? यह किसी से छिपी नहीं है. भाजपा सरकार से समाज का एक तबका यदि खुश है तो चार तबका नाखुश भी है. चूंकि शुरू से ही कांग्रेस जनहित को ध्यान में रखकर कार्य करने वाली पार्टी रही है. इसलिए जनता भी कांग्रेस पार्टी को ही है. पार्टी के कार्यकर्ता आमजनों के बीच जायें. आमजनों को भाजपा सरकार के नाकामियों को गिनाये और कांग्रेस पार्टी के नीति-सिद्धांतों से अवगत करायें.

भाजपा जनता से वादाखिलाफी कर रही है : डॉक्टर रामेश्वर

पूर्व सांसद सह वरिष्ठ कांग्रेसी डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार जनता से वादाखिलाफी कर रही है. सरकार बनने से पहले कहा था कि कालाधन लायेंगे. जनता भयमुक्त माहौल में जीवन यापन करेगी. विकास की गंगा बहेगी. परंतु वर्तमान में स्थिति इन सबसे उलट है. जनता त्राहिमाम कर रही है. विकास योजनाओं में लूट मची है. यहां तक खुद सरकार भी कई घोटालों में शामिल है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel