खुर्शीद आलम @ रायडीह (गुमला)
झारखंड के उग्रवाद प्रभावित गुमला जिला अंतर्गत रायडीह थाना क्षेत्र के मांझाटोली डाड़टोली निवासी करमा कुजूर की पत्नी रुनिया कुजूर (35) की अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. घटना रविवार रात करीब नौ बजे की है.
मृतका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह में सहिया थी. रात को वह अपने खेत से क्रशर के रास्ते घर जा रही थी. तभी अपराधियों ने क्रशरकी पगडंडी के समीप उसकी हत्या कर दी.
हत्यारों ने रुनिया के चेहरे को पत्थर से बुरी तरह से कुचल दिया. मृतका डड़हा पड़हा के दीवान चुंया उरांव की अपनी चाची थी.
हत्या की इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. हत्या किसने व क्यों की, इसका पता नहीं चला है.
स्थानीय लोगों ने सूचना दी, तो पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस ने कहा किहत्याके कारणोंकाजल्द पताचल जायेगा. पुलिस हर बिंदु की जांच करेगी.
मृतका के पति करमा कुजूर ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ खेत की निगरानी करने गया था. खेत में फसल है. रात नौ बजे करमा खेत में ही रुक गया और रुनिया अकेले घर जा रही थी. तभी मांझाटोली क्रशर के समीप उसकी हत्या कर दी गयी.