गुमला : गुमला नगर पंचायत की मलिन बस्ती आवास योजना के लाभुकों के साथ नगर पंचायत द्वारा मोनोपॉली को खेल खेला जा रहा है. यहां तक कि केंद्र सरकार द्वारा बनायी गयी लाभुकों की सूची को भी चैलेंज करते हुए सूची में शामिल नाम पर आपत्ति व्यक्त करते हुए नगर पंचायत द्वारा सूची से लाभुकों का नाम काटा जा रहा है.
हालांकि ऐसा मामला प्राय: सभी वार्डो में है. लेकिन सबसे ज्यादा लाभुक वार्ड नंबर 20 में है. वार्ड नंबर 20 के 16 लाभुकों का नाम सूची में होने के बावजूद मलिन बस्ती आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है. इसका कारण यह बताया जा रहा है जिन 16 लाभुकों का नाम सूची में है, वह जमीन आदिवासी का है और उक्त जमीन पर लाभुकों का मलिन बस्ती आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए सरकार द्वारा राशि उपलब्ध नहीं करायी जायेगी.
इस संबंध में नपं उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन ने बताया कि लाभुकों के संबंध में नगर विकास विभाग से मौखिक रूप से वार्ता की गयी थी. जिसमें विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा था कि लाभुकों की अपनी जमीन नहीं होने और आदिवासी के जमीन पर मकान होने के कारण योजना का लाभ नहीं दिया जा सकता है. इधर बुधवार को सभी लाभुक नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे. उन लोगों ने मोसर्रत परवीन का घेराव किया. मोसर्रत परवीन कार्यालय कक्ष में ही धरना पर बैठ गये और योजना का लाभ देने की मांग की.