Advertisement
गुमला : रायडीह में दो युवकों पर चाकू से किया हमला, एक की मौत
गुमला : गुमला जिला के रायडीह थाना क्षेत्र के लाटू डुमरटोली निवासी जस्टिन खेस (25) की हत्या अज्ञात अपराधकर्मी ने चाकू से मार कर कर दी. जबकि उसके दोस्त अशोक सिंह को भी चाकू मारा गया है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. गुमला सदर अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टरों ने घायल अशोक को […]
गुमला : गुमला जिला के रायडीह थाना क्षेत्र के लाटू डुमरटोली निवासी जस्टिन खेस (25) की हत्या अज्ञात अपराधकर्मी ने चाकू से मार कर कर दी. जबकि उसके दोस्त अशोक सिंह को भी चाकू मारा गया है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. गुमला सदर अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टरों ने घायल अशोक को रिम्स (रांची) रेफर कर दिया.
बताया जा रहा है कि जस्टिन और अशोक किताम बाजार से अपने घर वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में कुछ युवकों ने उनपर हमला कर दिया. इससे दोनों दोस्त घायल हो गये. अस्पताल लाने के बाद जस्टिन की मौत हो गयी और गंभीरावस्था में घायल अशोक को रांची भेज दिया गया. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.
जानकारी के अनुसार दोनों दोस्तों पर चाकू से हमला होने के बाद सूचना मिलने पर परिजन दोनों घायलों को गुमला सदर अस्पताल लेकर आये. जहां इलाज के दौरान रविवार सुबह 4:30 बजे जस्टिन खेस की मौत हो गयी. इस संबंध में मृतक जस्टिन खेस के छोटे भाई विजय खेस ने बताया कि शनिवार को बड़ा भाई जस्टिन व उसका मित्र अशोक अलबर्ट एक्का जारी थाना क्षेत्र के किताम गांव में लगे बाजार गये थे.
बाजार से लौटने के दौरान शाम करीब छह बजे बिरनी टोली गांव के युवकों ने जस्टिन के पेट और छाती में चाकू से वार कर दिया. जस्टिन को बचाने के क्रम में उसके दोस्त अशोक को भी चाकू मार कर घायल कर दिया.
चाकू से घायल दोनों युवक सड़क पर गिर गये. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. इसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों को अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि जस्टिन को चाकू लगने के बाद काफी खून बह गया था. जब तक उसे अस्पताल में लाकर भर्ती किया जाता, काफी देर हो गयी थी. इससे उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement