सात लोगों पर नामजद व 10-15 अज्ञात पर केस दर्ज.
Advertisement
वृद्ध को नंगा घुमाने वालों पर केस दर्ज
सात लोगों पर नामजद व 10-15 अज्ञात पर केस दर्ज. एसपी ने कहा : जो भी दोषी होगा, उसे जेल भेजा जायेगा. गुमला : पालकोट प्रखंड के पिरहा चट्टा गांव निवासी वृद्ध बिरसु राम किसान को दबंगों द्वारा नंगा घुमाने के मामले में शुक्रवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पालकोट के […]
एसपी ने कहा : जो भी दोषी होगा, उसे जेल भेजा जायेगा.
गुमला : पालकोट प्रखंड के पिरहा चट्टा गांव निवासी वृद्ध बिरसु राम किसान को दबंगों द्वारा नंगा घुमाने के मामले में शुक्रवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पालकोट के थाना प्रभारी राजेंद्र रजक ने बिरसु से पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दर्ज केस में पिरहा चट्टान गांव के महरंग राम, दीपक सिंह, रघु सिंह, भाकू राम उर्फ उदेश्वर राम, राजेंद्र सिंह, छटकू पाल राम व जनकू राम सहित 10-15 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. जानकारी के अनुसार, बिरसु पर गांव के ही कुछ दबंगों ने ओझागुणी का आरोप लगाकर 24 मई को उसे चार गांवों में नंगा घुमाया था.
उसे एक घंटे तक कड़ी धूप में खड़ा भी कर दिया था. उसके साथ मारपीट भी की गयी थी. साथ ही पुलिस को सूचना देने के बाद जान से मारने की धमकी दी थी, लेकिन बिरसु किसी प्रकार गुरुवार को गुमला पहुंचा और इसकी लिखित शिकायत एसपी से की थी. एसपी अंशुमान कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पालकोट थाना में केस दर्ज कराने के लिए कहा था. इसके बाद शुक्रवार को बिरसु राम अपने परिवार के सदस्यों के साथ पालकोट थाना पहुंचा और केस दर्ज कराया है. एसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि बिरसु राम से पूछताछ होगी. इसके बाद गांव जाकर मामले की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने बताया कि गुमला में अक्सर महिलाओं पर डायन-बिसाही का आरोप लगता रहा है, लेकिन पालकोट में यह पहली घटना है, जहां एक वृद्ध पुरुष पर ओझागुणी का आरोप लगा है. जांच में जो भी दोषी मिलेंगे, उन्हें जेल भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement