सिसई : रांची के कांके टोली निवासी जुबेर अंसारी की चार वर्षीय पुत्री तन्या प्रवीन की शव सिसई रहमत नगर के एक सरकारी कुआं से मिला. तन्या अपने माता-पिता के साथ मंगलवार को सड़क दुर्घटना में सिसई रहमत नगर निवासी मोकतार आलम के 14 वर्षीय पुत्र सफी अंसारी उर्फ भोलू के अंतिम संस्कार में भाग लेने सिसई आयी थी. जब मंगलवार की रात 11.30 बजे सफी का जनाजा निकाला गया, तो तन्या अचानक गायब हो गयी.
रात भर उसे खोजा गया. कहीं पता नहीं चला. रात्रि एक बजे मसजिद से तन्या के गुम होने का ऐलान भी किया गया. अचानक बुधवार के 10.30 बजे रहमत नगर टंगरा टोली में बने सरकारी कुआं से आसपास के लोगों ने तन्या के शव को देखा. कुआं में पानी दो फीट से कम है.
जब तन्या के शव को कुआं से निकाला गया तो नाक व मुंह से खून बह रहा था. कान में पहना सोने की बाली व पैर का पायल गायब थे. जिससे लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि तन्या का गला दबा कर हत्या करने के बाद कुआं में डाल दिया गया है. कुआं के अगल-बगल चारो ओर घर है. सबसे नजदीक वाले घर में पापड़ ब्रेकरी है. जहां लोग रात 11 बजे तक पापड़ बनाने का कार्य कर रहे थे.
घटना की जानकारी के बाद स्थानीय विधायक सह शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव सिसई पहुंची और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. थाना प्रभारी विद्या शंकर ने कहा कि मामला गंभीर है. टीम गठित कर मामले की जांच की जा रही है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सारा मामला सामने आयेगा.