पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापामारी की
गुमला : सदर थाना पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह थाना प्रभारी निरंजन तिवारी के नेतृत्व में गम्हरिया ग्राम में छापामारी कर तस्करी के लिए ले जाये रहे 350 मवेशियों को जब्त कर थाना ले आयी. मवेशी हांक कर ले जा रहे पशु तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. इधर जैसे ही भारी संख्या में मवेशी पकड़ाने की सूचना गुमला शहर में आग की तरह फैल गयी.
देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोग थाना परिसर में मवेशी लेने के लिए भीड़ लगा दी. मवेशी लेने पहुंचे कई नामचीन लोगों को तो पुलिस पदाधिकारी द्वारा खरी खोटी सुनाते हुए थाना परिसर से बाहर निकाल दिया गया. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गम्हरिया ग्राम होते हुए सैकड़ों पशु को तस्करी के लिए हांक कर ले जाया जा रहा है. इसी सूचना पर पुलिस गांव से छापामारी कर मवेशियों को जब्त किया. डीएसपी कैलाश करमाली, इंस्पेक्टर आरबी चौधरी व थाना प्रभारी निरंजन तिवारी की उपस्थिति में दिन भर ग्रामीणों के बीच मवेशी वितरण की प्रक्रिया चलती रही.