Advertisement
शौचालय के लिए गड्ढा खोदा, तब लौटी पत्नी
सिसई(गुमला) : घर में शौचालय नहीं है. पत्नी ने पति से शौचालय बनाने के लिए कहा, लेकिन पति ने शौचालय बनाने से इंकार कर दिया. इससे नाराज पत्नी अपने मायके चली गयी. पत्नी के मायके जाने के बाद पति ने शौचालय निर्माण के लिए अपने घर के बगल में गड्ढा खोदा. इसके बाद फोन कर […]
सिसई(गुमला) : घर में शौचालय नहीं है. पत्नी ने पति से शौचालय बनाने के लिए कहा, लेकिन पति ने शौचालय बनाने से इंकार कर दिया. इससे नाराज पत्नी अपने मायके चली गयी. पत्नी के मायके जाने के बाद पति ने शौचालय निर्माण के लिए अपने घर के बगल में गड्ढा खोदा. इसके बाद फोन कर पत्नी को शौचालय बनाने की जानकारी दी.
शौचालय बनाने की खुशी में पत्नी खुशी-खुशी अपने ससुराल लौट आयी है. मामला सिसई प्रखंड के गोंदरोटोली गांव की है. जानकारी के अनुसर, गांव की प्रतिमा देवी के ससुराल में शौचालय नहीं है. वह खुले में शौच जाती है. परिवार के अन्य सदस्य भी खुले में जाते हैं. इधर, स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रतिमा के घर के लिए भी शौचालय निर्माण की स्वीकृति हुई. प्रतिमा ने अपने पति काकवा उरांव को शौचालय निर्माण के लिए गड्ढा खोद कर जल्द शौचालय बनवाने के लिए कहा, लेकिन काकवा उरांव लगातार अपनी पत्नी को शौचालय निर्माण को लेकर टालता रहा. इससे तंग आकर प्रतिमा देवी अपने मायके भरनो प्रखंड के टेटो गौरटोली गांव चली गयी. पत्नी के जाने के बाद काकवा ने शौचालय निर्माण की ठान ली. इसके बाद वह खुद कुदाल लेकर अपने घर के बगल खाली स्थान में शौचालय निर्माण के लिए गड्ढा खोदा है. इसके बाद काकवा ने अपनी पत्नी प्रतिमा को इसकी जानकारी दी. फोन पर सूचना के बाद प्रतिमा वापस अपने ससुराल आ गयी है. इधर, शौचालय निर्माण के प्रति प्रतिमा का उत्साह देख कर गुमला के एसडीएम केके राजहंस, बीडीओ मनोरंजन कुमार व सीओ सुमंत तिर्की ने बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement