गुमला : पुलिस ने पीएलएफआइ के कमांडर संजय टाइगर को शनिवार को दिन के करीब तीन बजे मीडिया के समक्ष पेश कर दिया. इसके बाद पीएलएफआइ ने गुमला और सिमडेगा में बेमियादी बंद वापस ले लिया.
पीएलएफआइ के एरिया कमांडर दिवाकर ने फोन पर इसकी जानकारी दी. इधर, तीन दिनों के बंद के कारण गुमला, सिमडेगा के करीब 16 लाख लोग बंधक बन कर रह गये थे. आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था.