11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष समाप्ति से पहले विद्यालयों का विलय करें : डीसी

उपायुक्त ने लौवाकेरा विद्यालय में छह विद्यार्थियों के इंरोलमेंट होने के मामले पर नाराजगी जतायी और जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को जांच करने का निर्देश दिया. गुमला : गुमला जिला अंतर्गत संचालित सरकारी विद्यालयों को पुनर्गठित करने संबंधी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के निर्देश के आलोक में […]

उपायुक्त ने लौवाकेरा विद्यालय में छह विद्यार्थियों के इंरोलमेंट होने के मामले पर नाराजगी जतायी और जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को जांच करने का निर्देश दिया.

गुमला : गुमला जिला अंतर्गत संचालित सरकारी विद्यालयों को पुनर्गठित करने संबंधी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के निर्देश के आलोक में वैसे विद्यालय, जहां छात्रों की संख्या 40 से कम अथवा निर्धारित मानक के विरुद्ध संचालित हैं, वैसे विद्यालयों को नजदीक के विद्यालयों में पुनर्गठन कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं शिक्षक-छात्र अनुपात को सुनिश्चित करने के लिए विकास भवन स्थित सभागार में मंगलवार को बैठक बुलायी गयी.

इसकी अध्यक्षता उपायुक्त श्रवण साय ने की. उपायुक्त ने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में शिक्षक-छात्र अनुपात एवं नजदीकी संचालित विद्यालयों को मानक के अनुरूप विलय करने का काम इसी वित्तीय वर्ष में करें. अगले शैक्षणिक वर्ष में विलय किये गये विद्यालय में कक्षाएं संचालित होंगी. गुमला जिला में इस कार्य के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देश पर गठित समिति ने 544 विद्यालयों का सर्वे कर 305 विद्यालयों को विलय कर प्रस्ताव समर्पित किया था. इसके आधार पर जिला स्तरीय प्रारंभिक शिक्षा समिति ने पिछली बैठक में 221 विद्यालयों के विलय के प्रस्ताव की मंजूरी दी. वहीं शेष विद्यालयों के विलय के लिए उपायुक्त ने प्रखंड शिक्षा समिति से परामर्श लेकर जल्द से जल्द विलय करने का निर्देश दिया.

उपायुक्त ने पालकोट प्रखंड के लौवाकेरा विद्यालय में मात्र छह विद्यार्थियों के इंरोलमेंट होने के मामले पर नाराजगी जतायी और जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को समय-समय पर जांच करने का निर्देश दिया. मौके पर उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक गनौरी मिस्त्री, सांसद प्रतिनिधि, बिशुनपुर विधायक प्रतिनिधि व सिमडेगा विधायक प्रतिनिधि शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें