गुमला : चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मो सब्बू के नेतृत्व में चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने पावर हाउस पहुंच कर अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की. वे गुमला में लचर विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने की मांग करने पहुंचे थे. पावर हाउस में विद्युत एसडीओ को छोड़ कर कोई भी पदाधिकारी उपस्थित नहीं था. पावर हाउस से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग के पदाधिकारी विगत दो दिनों से गुमला से बाहर थे.
इस पर चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने आपस में विचार-विमर्श कर अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में तालाबंदी कर दी. तालाबंदी के उपरांत गुमला विद्युत विभाग के एसडीओ के अनुरोध पर चेंबर सदस्यों ने अपराह्न् 2:30 बजे उनके समक्ष ही ताला खोल दिया गया. साथ ही एसडीओ ने चेंबर प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि जल्दी ही गुमला में विद्युत व्यवस्था से संबंधित सारी कठिनाइयों को ठीक कर दिया जायेगा. इस मौके पर मो सब्बू, सचिव हिमांशु केसरी, उपाध्यक्ष महेश कुमार लाल, सह सचिव मेघा आनंद, अभिजीत जायसवाल, विकास सिंह, सोनल केसरी, अजय भगत, सहित पूर्व अध्यक्ष शशि प्रिया बंटी उपस्थित थे.