Advertisement
रामनवमी को लेकर झंडे से पटा शहर
बड़गड़ : बड़गड़ प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में रविवार को हिंदू वर्ष प्रतिपदा का स्वागत हर्षोल्लास के साथ किया गया. इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों के साथ स्थानीय नवदुर्गा मंदिर एवं हनुमान मंदिर में विशेष आरती का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के काफी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुषों ने भाग […]
बड़गड़ : बड़गड़ प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में रविवार को हिंदू वर्ष प्रतिपदा का स्वागत हर्षोल्लास के साथ किया गया. इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों के साथ स्थानीय नवदुर्गा मंदिर एवं हनुमान मंदिर में विशेष आरती का आयोजन किया गया.
इसमें प्रखंड के काफी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुषों ने भाग लिया. हिंदू नववर्ष के आगमन पर युवा संघ बड़गड़ के द्वारा रविवार को रात्रि में वर्ष प्रतिपदा को दीपोत्सव के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर युवा संघ के सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सभी मंदिरों सहित मुख्य सड़कों पर कतारबद्ध दीप जलाकर नव वर्ष का स्वागत किया. साथ ही प्रखंड के लोगों के लिए सुख व समृद्धि की कामना की.
नववर्ष के आगमन व राम जन्मोत्सव को लेकर प्रखंड के लोगो में इस बार खासा उत्साह देखा गया. प्रखंड के हिंदू संगठनों द्वारा तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये. विदित हो कि हिंदू नववर्ष पर शनिवार को हिंदू जागरण मंच प्रखंड कमेटी व ग्राम कमेटी बड़गड़ द्वारा स्थानीय रामलीला मैदान में नववर्ष मिलन समारोह सह सामूहिक भोज का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के विभिन्न गांवों से सैकड़ों हिंदू समुदाय के लोगो ने हिस्सा लिया. इसमें एक-दूसरे को गले लगाकर नववर्ष एवं राम जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी.
साथ ही उपस्थित अतिथियों को हिंदू जागरण मंच ने माला पहनाकर व पगड़ी पोशी कर सम्मानित किया गया. इधर रामनवमी पूजा कमेटी बड़गड़ द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभी सड़कों व गलियों को महावीरी झंडे से पाट दिया गया है. इससे पूरा प्रखंड मुख्यालय भगवामय हो गया है. रामनवमी पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेम सागर जयसवाल, अरुण भगत, नारद प्रसाद, डॉ बसंत सोनी, रमेश प्रसाद गुप्ता, आनन्द सोनी, विनोद प्रसाद गुप्ता, भरथ प्रसाद गुप्ता, प्रकाश सोनी, ओम प्रकाश, भोला प्रसाद ,रामु प्रसाद, भोलु सोनी, रिशु सोनी, अमन जयसवाल,अनिमेष कुमार, राहुल रंजन सोनी आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement