गुमला : गुमला शहर के खड़िया पाड़ा व भट्ठी मुहल्ला में अवैध रूप से शराब व हड़िया की बिक्री बंद कराने के लिए महिलाओं ने मुहिम शुरू की है. महिलाओं ने इस धंधे में लगे लोगों से अपील की है कि शराब की बिक्री न करें, क्योंकि घरेलू हिंसा का सबसे बड़ा कारण शराब है. खुद का स्वच्छ रोजगार कर परिवार की जीविका चलायें. इस मुद्दे को लेकर महिला स्वास्थ्य आरोग्य समिति गुमला की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सहिया अल्पना मिंज ने की. बैठक में शराबबंदी से लेकर शहर की साफ-सफाई सहित कई समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. मिनी देवी व दीपा देवी ने कहा कि अवैध रूप से शराब व हड़िया की बिक्री पर रोक लगे.
हेमा देवी व बिगनी देवी ने कहा कि चांदनी चौक सहित आसपास के मुहल्ले में महीनों से नाली की सफाई नहीं हुई, जिससे नालियां बजबजा रही है. अल्पना मिंज व रूमा परवीन ने महिला समूहों की बैठक के लिए दरी खरीदने की मांग की है. बैठक के बाद महिलाओं ने मुहल्ले का दौरा किया. जगह-जगह गंदगी मिली और नालियों में स्लैब नहीं लगा था.
मौके पर अध्यक्ष पिंकी पासवान, अल्पना मिंज, सैयदा खातून, सबीना खातून, लक्ष्मी देवी, अनिता देवी, उर्मिला देवी, बिगनी देवी, सुलेखा, मोबी देवी, देवंती देवी, दीपा देवी, बेरोनिका बाड़ा, पिंकी पासवान व सैयदा खातून व सुलामी कुजूर सहित कई महिलाएं मौजूद थीं.