11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दागी लोगों को टिकट नहीं देगी कांग्रेस

गुमला : गुमला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार भगत ने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा है कि नगर परिषद चुनाव को लेकर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर रायशुमारी को लेकर कांग्रेस पार्टी की बैठक 26 फरवरी को लोहरदगा रोड स्थित रामनिवास प्रसाद के आवास पर होगी. बैठक में नगर परिषद […]

गुमला : गुमला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार भगत ने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा है कि नगर परिषद चुनाव को लेकर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर रायशुमारी को लेकर कांग्रेस पार्टी की बैठक 26 फरवरी को लोहरदगा रोड स्थित रामनिवास प्रसाद के आवास पर होगी.
बैठक में नगर परिषद चुनाव की को-ऑर्डिनेटर रमा खलखो व निकाय चुनाव के प्रभारी आदित्य राहुल शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि रायशुमारी के लिए बूथ कमेटी, वार्ड कमेटी व नगर कमेटी के पदाधिकारियों को बैठक में आमंत्रित किया गया है.
को-ऑर्डिनेटर रमा खलखो व निकाय प्रभारी आदित्य राहुल बैठक की बाद वरिष्ठ कांग्रेसी व अन्य लोगों के साथ भी बैठक करेंगे. श्री भगत ने कहा कि रायशुमारी के बाद नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. उम्मीदवारों के चयन में पूर्व सांसद व पूर्व विधायक से भी सुझाव लिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में दागी लोगों को टिकट नहीं दिया जायेगा. श्री भगत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दमखम के साथ नगर परिषद चुनाव में उतरेगी और दोनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी. कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पद पर आदिवासी अल्पसंख्यक को तरजीह देगी, जबकि उपाध्यक्ष पद पर सदान जाति के उम्मीदवार का चयन किया जायेगा. श्री भगत ने कहा कि नगर निकाय चुनाव तक वे जिला अध्यक्ष पद पर हैं. उसके बाद जिला समिति की घोषणा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा की जायेगी. मौके पर उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी, अकील रहमान, रामनिवास प्रसाद उपस्थित थे.
मोसर्रत परवीन को नहीं देंगे टिकट : कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिव कुमार भगत ने कहा है कि नगर परिषद की उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन कांग्रेस पार्टी में नहीं है, इसलिए उन्हें किसी भी सूरत में टिकट नहीं दिया जायेगा.
श्री भगत ने कहा कि पार्टी किसी का भी आवेदन ले सकती है, लेकिन टिकट लेने का हक केवल पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की है. मोसर्रत ने आवेदन दिया है, लेकिन टिकट देने का सवाल ही पैदा नहीं होता. कुछ लोग अफवाह उड़ा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें