गुमला : प्रखंड क्षेत्र के पुगू करमडीपा के बिजली उपभोक्ता विगत दो माह से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. किशुन बड़ाइक, जोवाकिम लकड़ा, रामोनुस एक्का, सोमरा उरांव, तेओफिल बिलुंग आदि बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि विभाग द्वारा उनके गांव में 24 घंटा में मात्र चार घंटा बिजली दिया जा रहा है. जिस कारण बिजली आधारित कामकाज प्राय: ठप रहता है.
सबसे ज्यादा परेशानी विद्यार्थी वर्ग को हो रहा है. बिजली नहीं रहने के कारण विद्यार्थी सही से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. बिजली उपभोक्ताओं ने विभाग से बिजली समस्या सुधार करते हुए सुचारू रूप से बिजली सेवा बहाल करने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर विभागीय कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है.