गुमला जिला में बेहतर व स्वच्छ पत्रकारिता के लिए श्री पासवान को सम्मान मिला है. इससे पहले श्री पासवान छह जुलाई 2017 को रांची के दिगंबर जैन हरमू रोड स्थित भवन में राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में आरएन झा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं.
श्री पासवान के इस सम्मान पर गुमला जिले के पत्रकारों ने बधाई दी है. इनमें जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, रमेश कुमार पांडेय, हरिओम सुधांशु, उपेश कुमार पांडेय, शशिभूषण गुड्डू, अफताब अंजुम अजहर, अश्विनी दास, प्रमोद दास, बसंत गुप्ता, दीपक राम काजू, मुकेश कुमार सोनी, संतोष कुमार, निर्मल कुमार, सुनील चौबे, अजीत सोनी, संजीव तिवारी, कौशलेंद्र शर्मा, बजरंग गुप्ता, जगरनाथ पासवान, दीपक गुप्ता, जॉली विश्वकर्मा, आरिफ अख्तर हुसैन, अंकित चौरसिया, गणपत चौरिसया, हेमंत दुबे, अजीत साहू, सुरेश साहू, मुनेश्वर साहू, पंकज शर्मा, रोशन मिंज, अभिमन्यु कुमार, प्रेम प्रकाश भगत, सुनील रवि, किशन कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, महीपाल सिंह, कमलेश साहू, हिमांशु रंजन, राहुल कच्छप, सुनील रवि, विकास कुमार, प्रेम कुमार, खुर्शीद आलम, रविशंकर त्रिपाठी, श्रीकांत गिरी, गौतम कुमार, अरुण गिरी, बसंत कुमार, विक्की कुमार, मोहम्मद सबीर, विजय कच्छप, गुड्डू चौरसिया व फिरोज आलम के अलावा विभिन्न सामाजिक व राजनीति संगठन के लोग शामिल हैं.