Advertisement
गुमला : रात में नहीं, सुबह मिला ममता वाहन
अस्पताल में नवजात के शव को गोद में लेकर रातभर मां बैठी रही रविवार को बच्ची का जन्म हुआ. डॉक्टर ने बच्ची को आईसीयू में रखा. दो दिन बाद बच्ची से मां को मिलने दिया गया. एक घंटे बाद बच्ची की मौत हो गयी. दुर्जय पासवान/अंकित चौरसिया गुमला : सदर अस्पताल में नवजात के शव […]
अस्पताल में नवजात के शव को गोद में लेकर रातभर मां बैठी रही
रविवार को बच्ची का जन्म हुआ. डॉक्टर ने बच्ची को आईसीयू में रखा. दो दिन बाद बच्ची से मां को मिलने दिया गया. एक घंटे बाद बच्ची की मौत हो गयी.
दुर्जय पासवान/अंकित चौरसिया
गुमला : सदर अस्पताल में नवजात के शव को गोद में लेकर रातभर मां बैठी रही. मृत बच्ची के शव को देखकर मां की आंख से आंसू टपकते रहा. लेकिन अस्पताल प्रशासन शव को गांव ले जाने के लिए ममता वाहन उपलब्ध नहीं करायी. जब सुबह हुई.
तो ममता वाहन मिला. इसके बाद माता पिता अपने मृत बच्ची के शव को लेकर गांव पहुंचे. ममता वाहन चालक ने पीड़ित परिवार से शव पहुंचाने के तीन सौ रुपये भी वसूल लिये. मां जबीता खलखो व पिता रोशन खलखो ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. दंपती ने कहा है कि डॉक्टरों द्वारा उसकी बच्ची का ठीक ढंग से इलाज नहीं किया गया. जिससे उसकी बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची की मौत के बाद शव ले जाने के लिए ममता वाहन मांगा. लेकिन रात को वाहन नहीं मिला और मृत बच्ची के शव को गोद में लेकर बैठा रहा.
जैसा पीड़ित परिवार ने बताया है
रोशन खलखो बस में खलासी का काम करता है. घर रायडीह प्रखंड के मांझाटोली है. पत्नी जबीता खलखो को जब प्रसव पीड़ा होने लगा, तो रोशन रविवार की रात दो बजे पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा. उसी दिन रात तीन बजे लड़की का जन्म हुआ.
सीएस ने फोन नहीं उठाया, डीएस ने कहा : शनिवार को बताऊंगा
सीएस डॉक्टर एसएन झा ने फोन रिसीव नहीं किये. डीएस डॉक्टर आरएन यादव से फोन पर बात हुई. उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी मुझे नहीं है. आज शुक्रवार को छुट्टी है. शनिवार को मैं पूरे मामले की जांच कर बताऊंगा.
डॉक्टर ने कहा
बच्ची की स्थिति ठीक नहीं है. उसे आईसीयू में रखा गया. दो दिन बाद बुधवार की शाम को डॉक्टर ने जबीता से कहा कि आप अपनी बेटी से मिल सकते हैं. छह बजे जबीता अपनी बच्ची को देखा, लेकिन जैसे ही वह अपनी बच्ची से मिल कर वार्ड में आयी. एक घंटे बाद बच्ची की मौत हो गयी.
शाम से रात हो गयी, नहीं मिला ममता वाहन
बुधवार की रात सात बजे बच्ची की मौत हो गयी. दंपती ने अस्पताल से शव ले जाने के लिए ममता वाहन मांगा. लेकिन अभी तुरंत करते करते पूरी रात गुजर गयी. लेकिन ममता वाहन नहीं मिला. गुरुवार की सुबह को ममता वाहन उपलब्ध कराया गया. इसके बाद दंपती अपने मृत बच्ची को लेकर गांव पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement