11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना: वृद्ध दंपती ने डीएसपी से मिल कर सुरक्षा की लगायी गुहार, डायन कह कर मां के साथ बेटा और बेटी को भी पीटा

गुमला: घाघरा थाना क्षेत्र के पतागाई निवासी 55 वर्षीया सीता देवी पर डायन बिसाही का आरोप लगा कर गांव के ही चार लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. मां को बचाने पहुंचे बेटा महेंद्र उरांव व बेटी गनदू देवी की भी पिटाई कर दी गयी. सीता के पति सहदेव पुजार ने छिप कर अपनी जान […]

गुमला: घाघरा थाना क्षेत्र के पतागाई निवासी 55 वर्षीया सीता देवी पर डायन बिसाही का आरोप लगा कर गांव के ही चार लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. मां को बचाने पहुंचे बेटा महेंद्र उरांव व बेटी गनदू देवी की भी पिटाई कर दी गयी. सीता के पति सहदेव पुजार ने छिप कर अपनी जान बचायी. घटना के बाद सीता देवी का पूरा परिवार दहशत में है.
मंगलवार को सीता देवी अपने पति सहदेव पुजार के साथ गुमला पहुंची. उसने डीएसपी इंद्रमणि चौधरी से उनके कार्यालय में मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. उसने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने व अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी है. सीता ने कहा कि थाना में शिकायत की थी, लेकिन घाघरा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी ने घाघरा थानेदार को फोन कर कहा कि सीता देवी के मामले की जांच करते हुए केस दर्ज करें. इसमें जो भी दोषी है, उसके खिलाफ कार्रवाई हो.
सुषमा की मौत पर सीता हंस रही थी, इसलिए पीटा : पुलिस : डीएसपी इंद्रमणि चौधरी ने घाघरा थानेदार से फोन पर बात की. घटना की जानकारी ली. इसपर घाघरा पुलिस ने डीएसपी को बताया कि जब सुषमा की मौत हो गयी और उसका दाह संस्कार किया जा रहा था, तो सीता देवी हंस रही थी. इसलिए आक्रोश में आकर गांव के कुछ लोगों ने सीता की पिटाई की है, जबकि सीता ने हंसने की बात से इनकार किया है.
डायन-बिसाही कह सुषमा को मारने का आरोप
सीता देवी ने आवेदन में कहा है कि घटना 20 व 21 अक्तूबर की है. पतागाई गांव के पति उरांव की बेटी सुषमा कुमारी की मौत 20 अक्तूबर को रांची अस्पताल में हो गयी. इसके बाद 21 अक्तूबर को सुषमा का दाह संस्कार गांव में किया गया. सुषमा के दाह संस्कार के बाद पति उरांव, संजय उरांव, अजय उरांव व मुकेश उरांव लाठी डंडा लेकर सीता के घर पहुंचे और हल्ला करने लगे. आवाज सुन कर सीता व उसके घर वालों ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद पति उरांव व उसके दोस्त दरवाजा तोड़ कर अंदर घुस गये. सीता का बाल पकड़ कर घसीटने लगे. यह देख कर बेटा महेंद्र व बेटी गनदू बचाने के लिए आगे, तो उनकी पिटाई कर दी. यह देख कर सहदेव पुजार दूसरे कमरे में जाकर छिप गये. मारपीट करने व धमकी देने के बाद सभी लोग वहां से चले गये. इसके बाद सीता व सहदेव घाघरा थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी, लेकिन थाना में केस दर्ज नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें