21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकृति पर्व सरहुल धूमधाम से मना

जारी : प्रखंड के सांची ग्राम में मंगलवार को प्रकृति पर्व सरहुल धूमधाम के साथ संपन्न हुआ. ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर सरहुल पर्व मनाने में अपनी सहभागिता निभायी. ज्ञात हो कि सांची ग्राम के सरहुल में आसपास के करीब 10 गांव के ग्रामीण शामिल होते हैं. शामिल होने वाले गांवों में भीखमपुर, नवाटोली, गंदोटोली, मंगरूटला, […]

जारी : प्रखंड के सांची ग्राम में मंगलवार को प्रकृति पर्व सरहुल धूमधाम के साथ संपन्न हुआ. ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर सरहुल पर्व मनाने में अपनी सहभागिता निभायी. ज्ञात हो कि सांची ग्राम के सरहुल में आसपास के करीब 10 गांव के ग्रामीण शामिल होते हैं. शामिल होने वाले गांवों में भीखमपुर, नवाटोली, गंदोटोली, मंगरूटला, हरिहरपुर, जामटोली, शांतिनगर और यदुनाथपुर आदि शामिल होते हैं.

इससे पूर्व सभी ग्राम के प्रबुद्धजन सांची स्थित सरहुल सरना स्थल पर मिले. जहां पहान मंजीत बैगा ने प्रकृति की पूजा की. तत्पश्चात राइस पानी देकर सरहुल का फू ल दिया. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया. इस मौके पर राम दयाल उरांव, मेहमान कुजूर, महेंद्र कंवर, पात्रिक मिंज, प्रसाद खेरवार, भोभा खेरवार, जगरनाथ खेरवार, दुर्गा खेरवार, साधु बैगा, रंजीत पुजार, सहदेव बैगा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें