Advertisement
बेटी को जन्म देने पर प्रेमिका को छोड़ा
डुमरी(गुमला): डुमरी थाना परिसर में बुधवार को एक घंटे तक हाई-वोल्टेज ड्रामा चला. बेटी को जन्म देने के बाद एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को छोड़ दिया और शादी करने से इनकार किया. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने प्रेमी को पकड़ कर थाना लाया और थाना परिसर में ही पिटाई कर दी. पुलिस के हस्तक्षेप के […]
डुमरी(गुमला): डुमरी थाना परिसर में बुधवार को एक घंटे तक हाई-वोल्टेज ड्रामा चला. बेटी को जन्म देने के बाद एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को छोड़ दिया और शादी करने से इनकार किया. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने प्रेमी को पकड़ कर थाना लाया और थाना परिसर में ही पिटाई कर दी. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस के समक्ष लड़का वालों ने लड़की को बहू के रूप में स्वीकार किया है. वहीं धार्मिक रीति रिवाज से शादी करने की बात कही है.
ग्रामीणों ने डुमरी थाना घेरा
जानकारी के अनुसार, आकाशी पंचायत के करंजटोली गांव में बुधवार को 50 की संख्या में महिला पुरुष डुमरी थाना का घेराव किया. वे प्रेम प्रसंग के एक मामले में प्रेमी द्वारा प्रेमिका को नहीं अपनाने का विरोध कर रहे थे. साथ ही लड़का पक्ष वालों पर शादी करने के लिए दबाव बनाने की मांग कर रहे थे. थाना में एसआइ लक्ष्मण महली ने दोनों पक्षों की बात सुनी. साथ ही सुलहनामा करवा दिया. लड़का की मां सुप्रिया टोप्पो, बड़ा भाई सुमित टोप्पो ने सभी के सामने कहा कि लड़की को हमलोग बहू के रूप में स्वीकर करते हैं.
क्या है मामला
एसआइ ने बताया कि गांव के एक लड़का का उसी गांव की लड़की से चार वर्षों से प्रेम संबंध था. इसकी जानकारी होने पर गांव वालों ने बैठक कर लड़की को लड़का का जिम्मा दे दिया. पांच माह तक लड़की लड़का के साथ उसके घर में रही. लड़की को प्रसव पीड़ा होने पर लड़का ने उसके माता-पिता के पास पहुंचा दिया, जहां लड़की ने एक बेटी को जन्म दिया. बाद में लड़का के परिजनों ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया. तब गांव में पुन: बैठक बुलायी गयी और लड़का पर लड़की को अपनाने के लिए दबाव बनाया, लेकिन लड़का नहीं माना. इसके बाद मामला थाना तक पहुंचा. मौके पर मुखिया कोलेस्टिका खलखो, मोहन खलखो, नीलम खलखो, किशोर खलखो, सुरेश मिंज, मधु कुजूर, सुचिता खलखो, द्रोथिया टोप्पो, भलेरिया कुजूर, सुषमा खलखो, कमला खलखो, आनंद खलखो, लाजरूस मिंज, विक्टोर एक्का व वाल्टर टोप्पो सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement