कुल 886 पदों के लिए आयोजित इंटर स्तरीय विभिन्न पदों की नियुक्ति परीक्षा में गुमला में बनाये गये परीक्षा केंद्र में 33 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया. उर्सूलाइन कांवेंट में प्रथम पाली के उपरांत द्वितीय पाली की परीक्षा में एक परीक्षार्थी ने परीक्षा नहीं दी.
परीक्षा को कदाचार मुक्त व सफलतापूर्वक आयोजन करने के निमित तीन उड़नदस्ता दल की टीमें एवम प्रत्येक केंद्र के लिए एक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये थे. इसके अतिरिक्त नोडल पदाधिकारी के रूप में परियोजना निदेशक आइटीआइ कृष्ण किशोर, उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा पल-पल की जानकारी व आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे. इधर, परीक्षा शुरू होने के बाद गुमला उपायुक्त श्रवण साय ने परीक्षा केंद्र पहुंचकर जांच की. वे कई छात्र के पास पहुंचे और उनका प्रवेश पत्र की भी जांच करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने केंद्राधीक्षकों से मिलकर परीक्षा शांतिपूर्वक व कदाचारमुक्त कराने का निर्देश दिया है.