10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम पर जगह-जगह निकली ताजिया, लगा मेला हुसैन के नक्शे कदम पर चलें मुसलमान

रायडीह: मुहर्रम पर रविवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का ताजिया मिलन सह ऐतिहासिक मेला का आयोजन पुरानी रायडीह में किया गया. मुख्य अतिथि विधायक शिवशंकर उरांव व पूर्व विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि जिस प्रकार इमाम हुसैन ने सच्चाई के लिए अपने प्राण की कुर्बानी दी थी, उसी प्रकार आज के मुसलमान को […]

रायडीह: मुहर्रम पर रविवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का ताजिया मिलन सह ऐतिहासिक मेला का आयोजन पुरानी रायडीह में किया गया. मुख्य अतिथि विधायक शिवशंकर उरांव व पूर्व विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि जिस प्रकार इमाम हुसैन ने सच्चाई के लिए अपने प्राण की कुर्बानी दी थी, उसी प्रकार आज के मुसलमान को इमाम हुसैन के नक्शे कदम पर चलना होगा. विधायक ने अपने मद से पुरानी रायडीह में स्टेज बनाने की घोषणा की.
ताजिया नयी रायडीह से होते हुए पुरानी रायडीह अखाड़ा पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. पतराटोली अखाड़ा, महुआटोली अखाड़ा, पुरानी रायडीह, बरगीडांड़ अखाड़ा द्वारा ताजिया निकाला गया. वहीं ऐतिहासिक मेला का आयोजन मुहर्रम मेला कमेटी द्वारा किया गया. मौके पर अफजल खान, राकेश झा, महबूब आलम, आकिब खान, सलीम खान, जमील खान, नाजिर खान, रामप्रीत प्रसाद, तौहिद आलम, प्रेम प्रसाद पांडेय, भूषण तिर्की, स्माइल कुजूर, राजेश सिंह, विजय पांडेय, जगनारायण सिंह, राम प्रसाद साहू, जमाल ताज, अली हसन खान, लालो राय, जहरूद्दीन हबीब, अफरीदी राय, खुर्शीद आलम सहित कई लोग मौजूद थे.
प्रखंड में मुहर्रम पर्व रविवार को मनाया गया. विभिन्न गांवों से पारंपरिक हथियार से लैस होकर ताजिया निकाला गया. निश्चित जगहों पर विभिन्न गांवों से झंडा व ताजिया का मिलान किया गया. इस अवसर पर तलवार बाजी, लाठी सहित कई करतब का प्रदर्शन किया गया.

प्रखंड के परसा गांव में जरडा, तेतरटोली, बरवाडीह, परसा गांव के लोग, कमलपुर में गोविंदपुर, तिगरा,कमलपुर, डडगांव के मुस्लिम समुदाय के लोग व सिकरी में सिकरी गांव के लोगों ने ताजिया का मिलान किया. मौके पर मो जाकिर खान, मुतरुजा मियां, मुखिया रजनी मिंज, अरशद खान, हमदम अंसारी, वाजुल हक, गुलामे मुस्तफा, आलम खान, अमीन खान, नईम खान, तस्लीम खान, फिरदौस अंसारी, मोइन खान, कौनेन अंसारी सहित सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें