11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में चार की हत्या

गुमला : गुमला में अलग-अलग जगहों पर चार लोगों की हत्या कर दी गयी. डुमरी थाना अंतर्गत एकंबा निवासी विजय खेस व बरटोली निवासी आशीष कुजूर की मंगलवार रात हत्या कर दी गयी. पुलिस ने विजय खेस का शव बासा नदी के पास व आशीष कुजूर का शव नवाडीह चौक के पास से बरामद किया. […]

गुमला : गुमला में अलग-अलग जगहों पर चार लोगों की हत्या कर दी गयी. डुमरी थाना अंतर्गत एकंबा निवासी विजय खेस व बरटोली निवासी आशीष कुजूर की मंगलवार रात हत्या कर दी गयी. पुलिस ने विजय खेस का शव बासा नदी के पास व आशीष कुजूर का शव नवाडीह चौक के पास से बरामद किया.

बताया जाता है कि नटावल निवासी भाजपा नेता राम नगीना सिंह की हत्या में दोनों कथित रूप से शामिल थे. ग्रामीणों ने प्रतिशोध में दोनों की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

चार दिन पूर्व लेवी के लिए राम नगीना सिंह को अगवा कर लिया गया था. इसके बाद शंखनदी से उनका शव बरामद हुआ था. हत्या के खिलाफ 28 मई को डुमरी व चैनपुर प्रखंड बंद रखा था.

प्रेम-प्रसंग में हत्या : बसिया थाना स्थित घांघड़ा निवासी माहत्मा लोहरा (18) की धारदार हथियार व पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने शव को पोकटो नाला टोली के पास से बरामद किया है. बताया जाता है कि युवक शनिवार से लापता था. ग्रामीणों के मुताबिक प्रेम प्रसंग के कारण हत्या की गयी.

घाघरा में युवती का शव मिला : घाघरा थाना स्थित घाघरा-लोहरदगा की सीमा स्थित केरा झरिया के पास से पुलिस ने 18 वर्षीय युवती का शव बरामद किया. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. युवती के हाथ में स्लाइन लगा हुआ था. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें