11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन अलर्ट, डीसी व एसपी ने किया पैदल मार्च

गुमला: गुमला में दुर्गा पूजा का उत्साह चरम पर है. जिला प्रशासन भी त्योहार को लेकर मुस्तैद है. मंगलवार को जिले के आला अधिकारियों ने पैदल मार्च कर विधि-व्यवस्था, शहर में जाम की स्थिति व पूजा की तैयारी का जायजा लिया. पैदल मार्च में डीसी श्रवण साय, एसपी चंदन कुमार झा, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, […]

गुमला: गुमला में दुर्गा पूजा का उत्साह चरम पर है. जिला प्रशासन भी त्योहार को लेकर मुस्तैद है. मंगलवार को जिले के आला अधिकारियों ने पैदल मार्च कर विधि-व्यवस्था, शहर में जाम की स्थिति व पूजा की तैयारी का जायजा लिया.

पैदल मार्च में डीसी श्रवण साय, एसपी चंदन कुमार झा, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, एएसपी सरोज कुमार व एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत आदि शामिल थे. अधिकारी जशपुर रोड से लेकर समाहरणालय तक पैदल चले. इस दौरान अधिकारियों ने त्याेहार की तैयारी की जानकारी ली. डीसी श्रवण साय ने कहा कि दशहरा व मुहर्रम एक साथ है, इसलिए दोनों पर्व भाईचारे के साथ मनायें.

प्रशासन की ओर से विधि-व्यवस्था को लेकर जो तैयारी की जानी थी, वह पूरी कर ली गयी है. एसपी चंदन कुमार झा ने त्योहार को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किया जायेगा. इस बार महिला पुलिसकर्मियों को भी विधि-व्यवस्था की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके. शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से पाबंदी है. गुमला शहर के अलावा सभी प्रखंडों में थाना प्रभारी को अलर्ट कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें